ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने पैसे के लालच के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया है. ये गिरोह फर्जी दस्तावेज पर पासपोर्ट बनाने का काम करता है. पुलिस ने गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

500 से ज्यादा पासपोर्ट बनाने के मिले सबूत
मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए 4 लोगों में से सचिन जौहरी नाम का आरोपी गैंग का सरगना है. जो कि पासपोर्ट ऑफिस से लोगों की मदद से फ़र्ज़ी दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनाया करता था. आरोपी के पास से 500 से ज्यादा पासपोर्ट बनाने के सबूत मिले हैं. ये आरोपी बिना मकान मालिकों की रजामंदी के फर्जी तरीके से रेंट एग्रीमेंट तैयार कराया करते थे. आरोपी दूर दराज के लोगों को एक ऐप के माध्यम से अपने जाल में फंसाया करते थे.

महज 8 दिनों में पासपोर्ट तैयार कर देते थे आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी एक पासपोर्ट का चार्ज 20 हज़ार रुपया लिया करते थे. इतना ही नहीं आरोपी पुलिस वेरिफिकेशन का ठेका भी ले लेते थे. आरोपी महज 8 दिनों में फ़र्ज़ी दस्तावेज के आधार पर तत्काल सेवा में पासपोर्ट बनाया करते थे. पुलिस ने विनोद कुमार, संजीद, सरगना सचिन जौहरी, संदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार गर्ग वीरेंद्र सक्सेना, दुर्गेश कुमार को गिरफ्तार किया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version