Greater Noida: इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर दिया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पीएम मोदी को मेक इन इंडिया का प्रतीक भेंट किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने सीएम योगी के साथ इंडिया एक्सपो मार्ट में एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।

पीएम मोदी करीब डेढ़ घंटे तक कार्यक्रम में रहेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर एक्सपो मार्ट के आसपास 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। जिनमें 9 डीसीपी, 10 एडीसीपी, 20 एसीपी रैंक अधिकारी भी शामिल हैं। इस दौरा पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद। इस तीन दिवसीय कार्यक्र में 26 देशों के प्रदर्शक और 50 हजार विजिटर हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का मकसद यूपी को सेमी कंडक्टर के निर्माण का हब बनाना है।

सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदर्शनी
यूपी ट्रेड शो 2024 के ठीक पहले हो रहे इस आयोजन के कारण वैश्विक पटल पर ब्रांड यूपी का बड़े स्तर पर प्रचार व प्रसार हो सकेगा. सरकार के प्रवक्ता ने बताया है कि सेमीकॉन इंडिया 2024 के अंतर्गत 11 से 13 सितंबर तक तीनों दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसमें दुनिया भर के सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरर्स अपने स्टॉल्स लगाएंगे. पहले दिन 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी सेमीकॉन इंडिया का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, वर्कशॉप का आयोजन होगा. भारत में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम पर एक प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा. दूसरे दिन क्रॉस रीजनल पार्टनरशिप, फ्लेक्सिबल हाईब्रिड इलेक्ट्रॉनिक्स, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, माइटी इंडस्ट्री एकेडमिया वर्कशॉप्स और सस्टेनेबिलिटी सेशन आयोजित होंगे. वहीं अंतिम दिन 13 सितंबर को माइक्रोन द्वारा पैकेज मैन्युफैक्चरिंग बूटकैंप, आईईएसए द्वारा सेमीकंडक्टर की अब तक की जर्नी पर प्रस्तुतीकरण होगा. आईएसए द्वारा सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन का इंट्रोडक्शन भी कराया जाएगा।

यूपी सरकार ने बनाया पवेलियन
 कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग तथा उत्तर प्रदेश शासन के अधीन कार्यरत यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएलसी) में प्रतिभाग कर रहे हैं. विभाग की ओर से 145 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में प्रसार वाले पवेलियन की स्थापना व संचालन भी किया जा रहा है, जो प्रदेश की उपस्थिति दर्ज कराने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर व चिप निर्माण के क्षेत्र में सेक्टर फेवरिंग नीतियों का प्रमोशन करेगा। साथ ही, यहां इन्वेस्टर्स के साथ बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा। ऐसे ही दो सेशंस में बुधवार को सीएम योगी भी हिस्सा लेंगे. सेमीकॉन इंडिया प्रदर्शनी और सम्मेलन, इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडेक्ट्रॉनिका इंडिया के साथ आयोजित किया जाएगा, जो दक्षिण-पूर्व एशिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग मेले में से एक हैं. सेमीकॉन इंडिया के अब तक के विभिन्न संस्करणों में 200 से अधिक कंपनियों के 24 हजार से अधिक प्रतिनिधि भाग ले चुके हैं. अन्य सभी सेमीकॉन एक्सपोजिशन की तरह सेमीकॉन इंडिया भी व्यापक प्रदर्शनियों, सूचनाप्रद कार्यक्रमों और अद्वितीय नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेगा. इसमें विभिन्न देशी और विदेशी कंपनियों का आगमन होगा, जो यहां लोकल लीडर्स और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और भारत के बढ़ते सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को देखेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version