भारत को दुनिया का सेमीकंडक्टर हब बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करने वाले है. इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए दी.

कल मैं सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करूंगा- पीएम मोदी
मंगलवार को किए अपने एक ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि ‘कल, 11 सितंबर को सुबह लगभग 10:30 बजे, मैं सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करूंगा. जैसा कि भारत सेमीकंडक्टर के लिए दुनिया में एक केंद्र बनने की दिशा में काम कर रहा है. सेमीकॉन इंडिया इस क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाएगा. इस वर्ष कार्यक्रम की थीम ‘शेपिंग द सेमीकंडक्टर फ्यूचर’ होगा.’ वर्तमान में सबसे अधिक सेमीकंडक्टर बनाने वाला देश ताइवान है. जिस पर चीन अपना हक जताता रहता है.

दुनिया में सेमीकंडक्टर का हब है ताइवान
वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर फाउंड्री ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड है. जो कि दुनिया के सबसे उन्नत सेमीकंडक्टर का लगभग 90 प्रतिशत उत्पादन करती है. भारत भी वर्तमान में सेमीकंडक्टर के लिए ताइवान पर ही निर्भर है. इसका इस्तेमाल वाहनों से लेकर कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में किया जाता है. अब सेमीकंडक्टर के मामले में भारत आत्मनिर्भर बनने का प्रयास कर रहा है. जिसके लिए बुधवार को पीएम मोदी पहला कदम उठाएंगे.

सेमीकंडक्टर प्लांट्स में 2.36 लाख करोड़ रुपये का निवेश
सेमीकंडक्टर उत्पादन के लिए भारत में छह प्लांट लगाए जाएंगे. जो कि देश के अलग-अलग हिस्सों में लगाए जाएंगे. इनमें अदाणी ग्रुप और टावर सेमीकंडक्टर प्लांट, माइक्रोन ओएसएटी प्लांट, टाटा-पीएसएमसी सेमीकंडक्टर प्लांट, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स सेमीकंडक्टर प्लांट, सीजी पावर साणंद ओएसएटी प्लांट, कायन्स सेमीकॉन प्लांट शामिल हैं. इन 6 सेमीकंडक्टर प्लान्ट्स को केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से मंजूरी दी जा चुकी है. इन सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में अलग-अलग कंपनियों द्वारा करीब 2.36 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है.सेमीकॉन इंडिया 2024 का आयोजन 11 से 13 सितंबर तक ‘शेपिंग द सेमीकंडक्टर फ्यूचर’ विषय पर किया जा रहा है. तीन दिवसीय सम्मेलन में भारत की सेमीकंडक्टर रणनीति और नीति का प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें भारत को सेमीकंडक्टर के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने की परिकल्पना की गई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version