जहां एक ओर दीपावली के त्योहार की धूम मची हुई है. तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली और नोएडा की हवा में प्रदूषण बढ़ रहा है. दीवाली के मौके पर पटाखे फोड़कर जश्न मनाने की परंपरा तो सालों से चली आ रही है. वहीं साल दर साल पटाखे फोड़ने से जलवायु प्रदूषित हो रही है. जिसको लेकर दीवाली से पहले ही एनजीटी की ओर से सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए है. मगर लोगों पर खासतौर पर बच्चों पर एनजीटी के नियमों का कोई असर नहीं हो रहा है. इसकी बानगी ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में साफ- साफ देखने को मिली.

मैच जीतने के बाद स्टेडियम में फोड़े गए पटाखे
दरअसल ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में मैच जीतने के बाद भारी मात्रा में पटाखे फोड़े गए. जिसकी वजह से प्रदूषण में और भी इजाफा हो गया है. एनजीटी के सख्त आदेशों के बावजूद लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं. एनजीटी के सख्त आदेश के बावजूद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिसकी वजह से दिल्ली में बसने वाले लोग जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version