Noida: सेक्टर 135 कोतवाली क्षेत्र में स्थित फार्म हाउस में आबकारी विभाग से बिना लाइसेंस लिए पार्टी चल रही थी। सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग ने सिद्धकी फार्म हाउस ग्रीन ब्यूटी में छापा मारा। बिना लाइसेंस पार्टी करने पर पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौके से आबकारी विभाग ने शराब की महंगी 20 बोतलें, 5 खाली बोतल और गाड़ी बरामद की है।
आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ मारा छापा
क्रिसम की रात को आबकारी विभाग क्षेत्र 3 शिखा ठाकुर, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रवि जायसवाल एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 चंद्र शेखर सिंह एवं थाना 135 की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग चलाया गया। इस दौरान दबिश देकर सिद्धकी फार्महाउस ग्रीन ब्यूटी सेक्टर 135 से बिना एफएल 11 लाइसेंस के पार्टी में शराब परोसने और दूसरे राज्य की शराब का प्रयोग करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
फार्म हाउस मालिक पर एफआईआर दर्ज
राम नरेश पुत्र रज्जु निवासी ग्राम पतवाडी गौतमबुद्ध नगर, ललित शर्मा पुत्र शिशुपाल शर्मा निवासी ग़ाज़ियाबाद, मनोज कुमार निवासी हरदोई, राज कुमार निवासी हरदोई और कल्पना शर्मा पत्नी गोपीनाथ शर्मा निवासी वसुंधरा को ग़ैर प्रांत की 20 बोतलें भारी हुई एवं 5 ख़ाली जॉनी वॉकर, रेड लेबल के साथ गिरफ्तार किया गया है। काले रंग की स्कॉर्पियो की बरामद हुई है। थाना सेक्टर 135 में इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। वहीं, सिद्दीक़ी फार्महाउस के मालिक ज़लालुद्दीन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।