Greater Noida: ग्रेटर नोएडा दादरी में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस ने आज से अभियान शुरू कर दिया है। जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। रोड पर सामान रखने व गाड़ी खड़ी करने वालों के खिलाफ भारी पुलिस फोर्स के साथ अभियान चला जाया रहा है। दादरी में लगातार भीषण लंबा जाम लगता था। जाम में एंबुलेंस फंस जाती है। दादरी एसीपी, इंस्पेक्टर, ट्रैफिक पुलिस और भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे। लंबे अरसे के बाद दादरी की जनता को जाम से मिला छुटकारा। अभी तक दादरी के नाम से लोग डरते थे, जाम में फंसने का भय होता था। आम जनता ने कमिश्नरेट दादरी पुलिस का आभार व्यक्त किया।
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर शुरू हुआ अभियान
बता दें कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी के निर्देश पर दादरी नगर को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने की मुहिम 26 दिसंबर से शुरू हुई है। पुलिस नगर के मुख्य तिराहे से पांच सौ मीटर दूर तक अतिक्रमण हटवाया। इससे पहले नगर के कारोबारियों के साथ एक गोष्ठी करके सहयोग पुलिस ने मांगा था। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह 30 नवंबर को सम्पन्न हुए यातायात माह के दौरान अतिक्रमण हटाने के संकेत दे दिए थे।
ट्रैफिक जाम से बिगड़ते थे हालात
दरअसल, ऐतिहासिक महत्व को संजोने वाला दादरी नगर कभी जिले की आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक राजधानी कहलाता था। वर्तमान में ट्रैफिक जाम ने नगर के हालात को बहुत बिगाड़ दिया है। दादरी नगर को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए एनएचएआई ने सात किमी लंबा दादरी बाईपास बनाया है। इसके बावजूद सड़कों पर ऑटो, ई-रिक्शा के साथ व्यापारियों द्वारा किए जाने वाले अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या विकरल रूप धारण कर लिया था।