Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक इको विलेज वन में रविवार 17 मार्च को सफाई कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक हमारे काम के पैसे नहीं मिले है. जिसके चलते हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते उन्होंने अपना आज का कामकाज रोक दिया. लेकिन बाद में बिल्डर्स के आश्वासन के बाद उन्होंने फिर से काम शुरू कर दिया.

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक इको विलेज वन में आज सफाई कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने अपना सभी कामकाज भी ठप कर दिया. सफाई कर्मचारियों का आरोप था कि वो लगातार अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ कर रहे हैं. लेकिन अब तक उन्हें उनके काम के पैसे नहीं दिए गए है. जिसके चलते उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. घर चलाने में भी दिक्कत हो रही है. लेकिन इस मामले में बिल्डरों द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.

बिल्डर ने दिया आश्वासन

वहीं, बिल्डरों को जैसे ही सफाई कर्मचारियों के हंगामे के बारे में पता चला तो उनमें हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में बिल्डर मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मचारियों को उनके पैसे देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद जाकर सफाई कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया और अपने काम पर वापस लौटे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version