Greater Noida: नोएडा पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हुई। जिसमें 3 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। वहीं, एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

दिनदहाड़े बाइक सवारों ने लूटा था माल
पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल के अनुसार, सोमवार को सुबह लगभग 9 बजे दिनदहाड़े चार अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने अमेजॉन वेयरहाउस सूरजपुर से ड्राइवर द्वारा अमेजॉन डिलीवरी से संबंधित 26 कट्टा माल (जिसमें लोगों द्वारा मंगाया गया मोबाइल, घरेलू व अन्य सामान आदि भरे हुए थे) को 130 मी रोड एमटेक कंपनी के सामने सर्विस रोड के किनारे बदमाशों द्वारा ड्राइवर से मारपीट कर लूट लिया गया था। ड्राइवर द्वारा अपने मालिक के साथ थाना सूरजपुर पहुंचकर तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत करवाया गया। घटना के अनावरण व माल बरामदगी और गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया। बदमाशों द्वारा लूटा गया सामान से भरा छोटा हाथी घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर वेटलैंड बफर जोन रोड के किनारे बनी झाड़ियों में छुपा दिया था। जिसकी बदमाशों द्वारा दूर से ही निगरानी की जा रही थी।


लूट का माल ले जाते समय पुलिस से हुई मुठभेड़
वहीं, रात्रि करीब 10.40 बजे 04 बदमाश लूटे गये माल को लेकर जा रहे थे। तभी थाना सूरजपुर/ईकोटेक तृतीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान रोका तो अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जिसमें पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में 3 बदमाशों के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों का 1 साथी मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु कांबिग की जा रही है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। वेटलैंड बफर जोन रोड के पास से घायल अवस्था में पुलिस ने सचिन उर्फ बिट्टू निवासी गाजियाबाद, राहुल सिंह व सन्नी निवासी हापुड़ को गिरफ्तार किया है। जबकि मोनू उर्फ दीपक मौके से फरार हो गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version