ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने शिकायत के बाद लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा कर दिया है. पुलिस की गिरफ़्त में दिल्ली एनसीआर की लुटेरी दुल्हन गैंग की 1 महिला और तीन युवक आ गए हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग साल 2015 से लगातार लोगों के साथ ठगी कर रहे थे.
लुटेरी दुल्हन अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
मिली जानकारी के अनुसार गैंग में शामिल युवक अपनी पत्नी से दूसरे युवकों की शादी करवाते थे. वहीं विदाई की रस्म के बाद लुटेरी दुल्हन,गहनों और कैश समेत फ़रार हो जाती थी. वहीं गैंग में शामिल दुल्हन की मौसी बनने वाली महिला समेत तीन युवक गिरफ्तार कर लिए गए हैं लेकिन लुटेरी दुल्हन अभी भी फरार बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के अनुसार गैंग में 2 जोड़े है. पति और पत्नी इसके अलावा 1 बिचौलिया भी शामिल है. वहीं ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके में गुमशुदा लड़की को अपनी गैंग में शामिल करने के लिए आरोपी दबाव बना रहा थे.