Noida: नोएडा में शुक्रवार की सुबह अचानक मौसम ने करवट ले ली है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में बने चक्रवाती परिसंचरण से नोएडा में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है। वहीं, बारिश और ठंड से लोगों को परेशानी हो रही है। बारिश होने से लोग से छाता लेकर बाहर निकले और अपने गंतव्य तक गए। बरसात की वजह से सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। ऑफिस जाने वाले लोगों को भी परेशानी हुई।
यूपी के अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पहले अरब सागर और फिर बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के मिलने से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है। नोएडा, गाजियाबाद के बाद अब लखनऊ समेत अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, बारिश के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।
ओलावृष्टि के आसार
दूसरी ओर शुक्रवार को लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी जैसे शहरों में दिन में धूप खिली हुई है जिसकी वजह से लोगों को ठंड का अहसास कम हो रहा है। लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, शुक्रवार को कुछ जगहों पर बौछारें या हल्की बारिश भी हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि के भी आसार हैं।