ग्रेटर नोएडा की दादरी कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल दादरी पुलिस ने फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड और लोन दिलाने में मदद करने वाली आरोपी वॉन्‍टेड महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार की गई महिला एक आरोपी की पत्नी है. पुलिस का कहना है कि महिला की पहचान ईकोविलेज-1 निवासी नेहा कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस ने महिला को कोर्ट पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

बुधवार को दो शातिरों को किया गया था गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बुधवार को गिरोह में शामिल दो शातिरों को जेल भेजा था. इसमें महिला के पति विशाल चंद्र के साथ एक अन्य आरोपी गोविंद भी शामिल था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 206 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, 40 आधार कार्ड, 40 पैन कार्ड व 70 चैक बुक, 6 पेटीएम स्वाइप मशीन, 32 मोबाइल फोन व एक कार जब्त की थी. बता दें कि 6 सितंबर को ऐस सिटी निवासी अमित कुमार की हत्या कर शव दादरी कोतवाली क्षेत्र में फेंक दिया गया था. सात अक्टूबर को उसका शव बरामद हुआ. पुलिस ने 24 घंटे में ही मामले का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस जांच में सामने आया कि अमित आरोपियों के साथ फर्जी तरीके से बैंक से लोन दिलाने का काम करता था. अमित द्वारा आरोपियों को लोन के कमीशन का डेढ़ करोड़ रुपया ना देने की वजह से हत्या कर दी गई थी. पुलिस को जांच के दौरान फर्जी तरीके से लोन दिलाने वाले गिरोह का पता चला था. डीसीपी ग्रेटर नोएडा सादमियां खान ने बताया था कि मृतक अमित कुमार गिरोह का मुखिया था.

एचडीएफसी बैंक में सहायक प्रबंधक भी गिरोह की सदस्य
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने मिलकर फैशन प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी शुरू की थी. इस कंपनी में आरोपी लोगों को फर्जी कागजात की मदद से कंपनी का कर्मचारी बनाते थे. उनका बैंक अकाउंट खुलवा कर कर्मचारी के रूप में एक से डेढ़ लाख रुपये मासिक वेतन देते थे. कर्मचारियों का वेतन बैंक अकाउंट में जाता था, ताकि बड़ा लोन मिल सके. करीब आठ महीने से एक साल तक वेतन देने के बाद बैंक में लोन लेने का आवेदन कराया जाता था और 40 से 50 लाख का लोन ले लिया जाता था. पुलिस जांच में पता चला कि गिरोह में दिल्ली कनाट प्लेस के एचडीएफसी बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात एक महिला भी शामिल हैं. जो कि गिरफ्तार किए गए आरोपी विशाल की पत्नी हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version