Greater Noida: महिला को घर में बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से लूटे गये एक लाख 7 हजार में रुपये, ज्वैलरी, मोबाइल बरामद कर लिये गये। आरोपियों के पास से तीन देसी पिस्टल के साथ चोरी की कार को जब्त किया गया।

पुलिस टीम पर की फायरिंग

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चेकिंग प्वाइंट से गुजर रही एक कार को जब रुकने का इशारा किया गया, तो वो अपनी कार लेकर भागने लगे। पुलिस जब आरोपियों को पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश घायल हो गये। जिन्हें बाद में पकड़ इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Video-2023-10-11-at-5.00.04-PM-1.mp4

तीन दिन में लूट की वारदात का खुलासा

बिसरख थाना पुलिस ने तीन दिन पहले एक महिला को बंधक बनाकर लूट के मामले का खुलासा कर दिया है। तीन दिन पहले बदमाशों ने अहमदाबाद गांव में एक घर में घुसकर पहले महिला को बंधक बनाया, जिसके बाद उसके घर में रखे एक लाख 54 हजार रुपये की नगदी, ज्वैलरी और मोबाइल लूट लिये थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version