गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कि लाखों के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए थे. बता दें कि नंदग्राम थाना पुलिस ने नौकरानी और उसके पति के कब्जे से लाखों के गहने और 60 हजार रुपए नगद बरामद किए है.

चोरी के मामले में नौकरानी और उसका पति गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार नंदग्राम थाना क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र त्यागी के घर से लाखों के गहने और नगदी की चोरी हो गई थी. पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की और बताया कि उसे अपने घर पर काम करने वाली नौकरानी और उसके पति पर शक है. जिसके बाद पुलिस ने इसी आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से अब आरोपी नौकरानी और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें जितेन्द्र त्यागी ने बताया था कि जब उनकी नौकरानी 15 दिन की सैलरी लेने नहीं आई तो उनका शक यकीन में बदल गया. जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और 9 लाख रुपए की कीमत के गहने और 60 हजार रूपये नगद बरामद किए है. आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

घर के मालिक के विश्वास का उठाया फायदा
पुलिस ने जब आरोपी नौकरानी की गिरफ्तारी के बाद उस से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई पुलिस को बता दी. नौकरानी ने बताया कि जितेंद्र त्यागी मुझपे बहुत विश्वास करते थे. उसके घर में सोने चांदी और नकदी कहां रखी है ये सब मुझे पता रहता था. मालिक जितेंद्र के भरोसे का फायदा उठा कर अपने पति के साथ मिलकर लॉकर से धीरे धीरे समान गायब करती रही और जब पकड़े जाने का खतरा महसूस हुआ तो नौकरी छोड़ दी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version