नोएडा कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को जीएसटी फ्रॉड मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के जीएसटी फ्रॉड के मामले में बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में तीन अरबपति कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अरबपतियों के पास से पुलिस को छह लग्जरी गाड़ी, सात मोबाइल, लैपटॉप और एक लाख 41 हजार रुपए नगद बरामद हुआ हैं। मामले में अब तक कई अरबपति कारोबारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

तीनों अरबपतियों पर 25-25 हजार रुपये का था इनाम
जानकारी के अनुसार तीनों अरबपतियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था। तीनों कारोबारी बीते नौ माह से फरार चल रहे थे। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर सीआरटी और सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने कार्रवाई की है। कई अन्य अरबपति भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। इससे पहले 10 अप्रैल को दिल्ली के तिलक नगर निवासी कारोबारी तुषार गुप्ता को उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया था। गिरोह सरगना तुषार ने फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) लेकर 24 करोड़ रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा किया था।

साल 2023 में नोएडा पुलिस ने किया था जीएसटी फ्रॉड का खुलासा
नोएडा पुलिस ने वर्ष 2023 में देशभर में चल रहे जीएसटी फ्रॉड का खुलासा किया था। डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया था कि करोड़पति कारोबारी तुषार का दिल्ली समेत अन्य शहरों में मेटल और पैकेजिंग का कारोबार है। मामले में कोतवाली सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज किया गया था। तुषार को पहले जीएसटी की टीम भी गिरफ्तार कर चुकी है। दो माह तक जेल में रहने के बाद उसे जमानत मिल गई थी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version