Greater Noida: 11 जनवरी को नारायणा गोलचक्कर के पास सुखपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद तरह-तरह की बात सामने आ रही थी। जिसमें अवैध संबंध तक का जिक्र किया गया था। लेकिन अब जो हत्या की वजह सामने आ रही है, वो चौकाने वाली है। पुलिस ने सुखपाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा है।

इसलिए की गई सुखपाल की हत्या

पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सुखपाल को नहीं, बल्कि उसके ससुर और साला की हत्या करना चाहते थे। लेकिन इन दोनों के बीच में ढाल बनकर सुखपाल खड़ा था। आरोपियों को लग गया था कि वो सुखपाल के रहते उसके साले और ससुर की हत्या नहीं कर सकते। तो आरोपियों ने सबसे पहले सुखपाल को बीच से हटाने का प्लान बनाया।

ये थी रंजिश की मुख्य वजह

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान के मुताबिक सुखपाल के साले का नाम रोहित है, वो सुनपुरा गांव का रहने वाला है। रोहित और प्रवीण पुराने दोस्त हैं। रोहित और प्रवीण साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। साल 2019 में रोहित और प्रवीण लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। इस दौरान भीड़ ने प्रवीण को घेर लिया, जिसमें प्रवीण की मौत हो गई। लेकिन रोहित प्रवीण को छोड़कर भाग गया। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया था।

प्रवीण के परिवार वाले लेना चाहते थे बदला

डीसीपी ने बताया कि प्रवीण के भाई करण और उसके पिता रतन सिंह को लगता था कि रोहित ने ही प्रवीण की हत्या करवाई है। इसी के चलते प्रवीण के परिवार वाले रोहित से बदला लेना चाहते थे। साल 2020 में भी रोहित के पिता रामकिशोर पर गोली चली थी। हालांकि इस गोलीकांड में रोहित का पिता बच गया तो आरोपियों ने उस पर कई बार चाकू से भी हमला किये थे। इस मामले में भी ईकोटेक थर्ड कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version