नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा टप्पेबाजी करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, टप्पेबाजी की घटना से संबंधित एक मोबाइल फोन, छोटी सफेद डिब्बी जिसमें सोडियम नामक पदार्थ, लकड़ी का टुकडा और 2 चाकू बरामद किए गए हैं.

नोएडा पुलिस ने 4 शातिर टप्पेबाजों को धरा
मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलीजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से थाना क्षेत्र के जयपुरिया चौराहे से छोटा डी पार्क के पास से टप्पेबाजी करने वाले 4 अभियुक्तों शेरू, जहीर, गुल हसन और रियाजुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार रजि0 नं0 डीएल3सीबीब्यू-4185, टप्पेबाजी की घटना से संबंधित मोबाइल फोन वनप्लस, छोटी सफेद डिब्बी जिसमें सोडियम नामक पदार्थ व लकड़ी का टुकड़ा व 2 अवैध चाकू बरामद हुए हैं.

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि पकड़े गए चारों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं. जो लोगों को अपनी कार में सवारी के रूप में बैठा लेते हैं. इसके बाद बदमाश अपने पास मौजूद छोटी सफेद डिब्बी जिसमें सोडियम नामक प्रदार्थ व लकड़ी के टुकडे से आग जलाकर लोगों को भम्रित करते हुए उनसे टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते हैं.

सेंट्रो गाड़ी में बैठाकर लोगों से करते हैं टप्पेबाजी
पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम राह चलते लोगों को इस सोडियम व लकड़ी के टुकड़े की मदद से आग जलाकर जादू दिखाकर भ्रमित करते हैं. लोगों से सेंट्रो गाड़ी में बैठाकर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते हैं. बरामद मोबाइल फोन भी एक अनजान व्यक्ति से कार में बैठाकर टप्पेबाजी करने की घटना से ही संबंधित है. जो अभियुक्त गुल हसन से पुलिस ने बरामद किया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version