Noida: सांपों के जहरीले खेल में फंस चुके यूट्यूबर एल्विश यादव, विनय यादव और ईश्वर यादव का मोबाइल फोन डाटा जल्दी रिकवरी के लिए नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने निवाड़ी लैब को पत्र लिखा है। डाटा रिकवरी के बाद तीनों के मोबाइल में कैद सांपों की तस्करी संबंधी अहम राज का खुलासा हो सकता है।  काफी समय से मोबाइल डाटा रिपोर्ट नोएडा पुलिस कमिश्नरेट को नहीं भेजी गई। मोबाइल डाटा रिकवरी के लिए डीसीपी नोएडा ने संयुक्त निदेशक, लेबोरेटरी निवाड़ी गाजियाबाद को पत्र लिखा है। यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ सेक्टर 49 थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी।

पुलिस उपयुक्त कार्यालय के अनुसार, यह मामला भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 284, 289, 120-बी, और एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22/30/32 के तहत दर्ज किया गया है। आरोपी व्यक्तियों ने संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग किया था। इस मामले में थाना प्रभारी, विवेकक/निरीक्षक कैलाश नाथ ने मोबाइल फोन को विधि विज्ञान प्रयोगशाला (RFSL) गाजियाबाद भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम को निर्देश दिया गया है कि प्राथमिकता के आधार पर मोबाइल डेटा को रिकवर और विश्लेषित कर रिपोर्ट तैयार की जाए।

विधि विज्ञान प्रयोगशाला, गाजियाबाद को जांच प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने और रिपोर्ट सात दिनों के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। यह जांच रिपोर्ट आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य मामले की सटीकता सुनिश्चित करना और न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना है। इस संबंध में फॉरेंसिक टीम को तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version