Greater Noida: रबूपुरा में रह रही पाकिस्तानी सीमा हैदर जल्द मां फिर से मां बनने वाली हैं। सीमा हैदर और सचिन मीणा ने प्रेग्नेंसी की खबर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। सीमा हैदर के गर्भवती होने की जानकारी मिलते ही पाकिस्तान में बैठे पहले पति गुलाम हैदर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। गुलाम हैदर ने सचिन मीना को धमकी दी और गाली-गलौज भी की।  लेकिन भारत में बैठे सचिन ने उलटा उपने ससुरालियों की चुटकी ले ली है। 

सचिन ने वीडियो ससुराल पहुंचाने की अपील की थी
पिता बनने जा रहे सचिन मीना ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि उनके इस वीडियो को जोरदार तरीके से शेयर किया जाए और उनके ससुराल तक पहुंचा दिया जाए। सचिन ने वीडियो में कहा था कि कुछ लोग उल्टा सीधा बोलते थे, उनसे कहना चाहता हूं कि देख लो आंख के अंधों, आज हम बहुत खुश हैं। अब इस बात की खुशी मनाओ की बालक एकदम ठीक ठीक हो.

मजबूर बाप की बददुआ लगेगी
सचिन मीणा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पाकिस्तान पहुंच गया। इसके बाद गुलाम हैदर भड़क गया और कहा कि सीमा ने शर्म लिहाज को साइड में रख दिया है। जो वो कर रही है वो कोई शर्म वाली औरत नहीं करती है। उसे मजबूर बाप की बद्दुआ लगेगी। एक बाप को उसके बच्चों से दूर किया है। उसने कहा कि एक तवायफ भी इससे 100 गुना अच्छी है, ये तो उनसे भी गई गुजरी निकली।

बीवी मेरी लेकिन किसी और के बच्चे की मां बनने जा रही
सीमा के पाकिस्तानी पति ने कहा, “आज नहीं तो कर सीमा और सचिन जेल में जाएंगे और उनके बच्चे वापस पाकिस्तान आएंगे। सीमा वो मेरी बीवी है और किसी और के बच्चे की मां बनने वाली है। मैं इससे ज्यादा उसके बारे में क्या कह सकता हूं। मेरे बच्चे 10 साल से भी छोटे हैं। भारत में उनके साथ ज्यादती हो रही है। लेकिन मुझे इंसाफ नहीं मिल रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version