Noida: आज देश भर में क्रिसमस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसको लेकर नोएडा के तमाम गिरजाघरों को बड़ी सुंदर तरीक़े से सजाया है. नोएडा के सेक्टर 34 चर्च में भारी संख्या में लोग इकट्ठा होकर प्रभु ईशु मसीहा की प्रार्थना कर रहे हैं। इस पर्व को लेकर बच्चों में ज़्यादा ख़ुशी देखी जा रही है। मान्यता है कि 25 दिसंबर को यीशू मसीहा का जन्म हुआ था, तब से ही क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाता है।

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-25-at-11.35.03-AM.mp4

ट्रैफिक पुलिस ने की विशेष तैयारी
वहीं, नए साल और क्रिसमस को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने विशेष तैयारी की है। लोगों को परेशानी न हो इसलिए माल और बाजारों के पास गाड़ियां खड़ी नहीं की जाएगी. सभी गाड़ियों को पार्किंग में लगाने के निर्देश ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया है। वहीं, ड्रिंक ड्राइवर को लेकर भी जगह-जगह चेतना केंद्र बनाए जाएंगे। DCP ट्रैफिक लखन यादव ने सभी लोगों से पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने की अपील की है।

प्रमुख स्थानों पर वाहनों की चेकिंग तेज
डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि त्योहारों से पहले पुलिस कुछ प्रमुख स्थानों पर जांच तेज कर रही है। डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, गार्डन गैलेरिया, जीआईपी मॉल और सेक्टर 18 आदि चेकिंग तेज की जाएगी। ग्रेटर नोएडा में इसी तरह पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, सड़क सुरक्षा में सुधार और दुर्घटनाओं को कम करने के उपायों पर चर्चा के लिए सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी। बैठक में अतिरिक्त डीएम (प्रशासन) मंगलेश दुबे ने ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे सड़क दुर्घटनाओं और मौतों में कमी आ सकती है। 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version