नोएडा के थाना नॉलेजपार्क पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल पुलिस ने ठग-ठग गैंग के दो बदमाशों सुनील उर्फ मोनू उर्फ नन्दकिशोर निवासी मीरपुर कटोरी, अगौता, बुलन्दशहर वर्तमान पता जवाहर नगर, लोनी, गाजियाबाद को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में और प्रवीन पुत्र लालेश्वर प्रसाद निवासी राजीव नगर, पटना, बिहार वर्तमान में नोएडा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

क्या था पूरा मामला
दरअसल थाना नॉलेज पार्क पुलिस रेलवे लाइन के ओवर ब्रिज की तरफ चेकिंग कर रही थी। इस दौरान स्कूटी सवार दो बदमाश पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। इस दौरान पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश सुनील उर्फ मोनू उर्फ नन्दकिशोर पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

बच्चों के फोन और लैपटॉप चोरी करते थे बदमाश
वहीं पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से चोरी की घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी, चोरी के मोबाइल फोन, लैपटॉप, 1 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा, 1 खोखा कारतूस बरामद किये गये है। आपको बता दें कि दोनों बदमाश थाना नॉलेज पार्क व एनसीआर क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों के मोबाइल फोन व लैपटॉप चोरी करते है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश सुनील के विरूद्ध दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में कुल 30 से अधिक अभियोग पंजीकृत है। जबकि बदमाश प्रवीण के विरूद्ध भी पूर्व से अभियोग पंजीकृत है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version