3 अक्टूबर से माता के नवरात्र शुरू हो रहे हैं. इसी के साथ जगह-जगह रामलीला की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. इसी कड़ी में नोएडा स्टेडियम में भी रामलीला का मंचन किया जाएगा. जिसकी तैयारियों को लेकर सनातन धर्म रामलीला समिति के महासचिव संजय बाली ने प्रेस कॉन्फेंस कर जानकारी साझा की.

100 फीट ऊंचा बनेगा रावण का पुतला
इस बार की नोएडा स्टेडियम में होने वाली रामलीला के मंच तैयार किया जा रहा है. वहीं रामलीला का पंडाल को झूलों से सजाया जाएगा. 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन किया जाएगा. पुतला दहन के लिए रावण 100 फीट ऊंचा बनाया जा रहा है. रामलीला में एक्टर राम, लक्ष्मण व सीता का रोल निभाएंगे. हर साल नोएडा स्टेडियम में लाखों की संख्या में भक्त रामलीला देखने के लिए पहुंचते हैं. जिसको लेकर सुरक्षा के लिहाज से भी चाकचौबंद व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी. वहीं 12 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतले का दहन होगा. जिसके साथ ही बुराई पर अच्छाई की जीत होगी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version