कल यानी 21 जून को पूरे देश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस साल योग दिवस की थीम है- स्वयं और समाज के लिये योग। वहीं इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर है। पीएम मोदी श्रीनगर पहुंच चुके है। अपने दो दिवसीय दौरे के चलते पीएम मोदी इस साल का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील के किनारे मनाएंगे। बुलेवार्ड रोड के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले योग सत्र में हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। पीएम मोदी इस योग सत्र का नेतृत्व करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में करेंगे योग
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अहमदाबाद में एक योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। राज्य के मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि शाह अन्य प्रतिभागियों के साथ शहर के सिंधु भवन रोड स्थित एक सार्वजनिक उद्यान में योग करेंगे। CJI डीवाई चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट के उनके साथी न्यायाधीश शुक्रवार को आयोजित होने वाले 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) समारोह में भाग लेंगे। शीर्ष अदालत की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि ‘‘इक्कीस जून 2024 को 10वें अंतरराष्ट्री य योग दिवस के अवसर पर, उच्चतम न्यायालय के विस्तारित भवन परिसर के ‘सी’ब्लॉक में द्वितीय तल पर स्थित सभागार और ‘ए’ब्लॉक के चतुर्थ तल पर स्थित योग एवं मनोरंजन हॉल में रजिस्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रधान न्यायाधीश और साथी न्यायाधीश इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।’’ आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से 21 जून को सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सामूहिक कार्यक्रम आयोजित कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का आग्रह किया है। मंत्रालय ने प्रतिभागियों को प्रेरित करने के लिए योग ‘एंबेस्डर’ के रूप में प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित करने का भी सुझाव दिया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मथुरा में करेंगे योग
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मथुरा में कल 21 जून को भारतीय सैनिकों के साथ योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर में और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री भी विभिन्न जनपदों में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पशुधन दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह मेरठ में, औद्योगिक विकास विभाग के मंत्री जसवंत सिंह सैनी रामपुर में, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग संदीप सिंह एटा में, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अरुण कुमार सक्सेना बरेली में, सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रमों में भाग लेंगे। राजधानी लखनऊ में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version