टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का विजय रख लगातार आगे बढ़ रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम पूरे जोश के साथ अपने प्रतिद्वंदियों को मात दे रही है। इसी कड़ी में टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला 12 जून को मेजबान देश यूएसए के साथ है। वहीं दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला न्यूयॉर्क स्थित नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इस मैच के दौरान दोनों टीमों का इरादा ‘सुपर 8’ के लिए अपना टिकट पक्का करने का होगा।

कैप्टन शर्मा 3 ऑलराउंडरों के साथ उतर सकते हैं मैदान में
कैप्टन रोहित शर्मा के साथ अगले मुकाबले में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल ब्लू टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबलों में अबतक ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे को आजमाया है, लेकिन दोनों ही मौकों पर वह बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। वहीं पारी का आगाज करते हुए विराट कोहली भी कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में जायसवाल की वापसी से उन्हें भी अपना पसंदीदा तीसरा स्थान मिल जाएगा। इसके अलावा यूएसए के खिलाफ कैप्टन रोहित शर्मा 3 ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतर सकते हैं। इसमें हार्दिक पंड्या के साथ रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का नाम कंफर्म नजर आ रहा है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अबतक टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन किया है।

शर्मा अपनी पेस तिकड़ी में नहीं करेंगे बदलाव
यूएसए के खिलाफ मध्यक्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली के साथ-साथ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के कंधों पर रहेगा। पंत जारी टूर्नामेंट में काफी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं। वहीं किंग कोहली का तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड बेहतरीन है। सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। वह अपने दम पर हारी हुई बाजी भी जिताने का दम रखते हैं। तो वहीं यूएसए के खिलाफ शायद ही कैप्टन रोहित शर्मा अपनी बेहतरीन पेस तिकड़ी के साथ कोई छेड़छाड़ करेंगे। ये तीनों ही गेंदबाज अच्छे लय में नजर आ रहे हैं। इसमें जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप का नाम शामिल है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version