प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। लोकसभा चुनाव और लगातार तीसरी बार पीएम बनने के बाद मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा है। वाराणसी पहुंचने के बाद पीएम मोदी मेहंदीगंज में किसान सम्मेलन में शामिल हुए। जहां, पीएम ने किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि काशीवासियों के असीम स्नेह से देश का प्रधानसेवक बनने का मौका मिला है। अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है। मैं अब यहीं का हो गया हूं। मैंने किसान, नौजवान, नारी शक्ति को विकसित भारत का स्तंभ माना है। सरकार बनते ही मैंने सबसे पहला फैसला किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा लिया है।

बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मेलन को संबोधित करने के बाद दशाश्वमेध घाट पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा आरती में शामिल हुए हैं। घाट पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने मां गंगा की पूजा-अर्चना की। इसके बाद गंगा आरती का कार्यक्रम शुरू हुआ है। इस दौरान पीएम के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्य की उपराज्पाल आनंदीबेल पटेल भी मौजूद रहीं। गंगा आरती में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे थे। जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। इसके साथ ही पीएम ने विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version