लोकसभा चुनावों के लेकर सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं और जीत के लिए हर तरह के दांव-पेंच और हथकंडे अपना रही हैं। वही नोएडा की सबसे महत्वपूर्ण सीट गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी ने डॉक्टर महेश शर्मा पर एक बार फिर दांव खेला है। वहीं डॉक्टर महेश शर्मा भी जीत के लिए लोगों से वोटों की अपील कर रहे हैं।

डिप्टी सीएम से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता तक कर चुके अपील
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ.महेश शर्मा हैट्रिक लगाने के लिए लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह के अंदर डिप्टी सीएम से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता गौतम बुद्ध नगर में डॉक्टर महेश शर्मा के लिए वोट मांगने आ चुके हैं। साथ ही डिप्टी सीएम ने महेश शर्मा के लिए लोगों से वोटों की अपील करते हुए दावा किया कि बीजेपी के सामने चाहें कोई भी पार्टी क्यों ना हो जीतेगी बीजेपी ही। वहीं सोमवार को लोकसभा क्षेत्र के सिकंदराबाद विधानसभा में भाजपा उत्तर प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे। उन्होंने यहां पर बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में हिस्सा लिया और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।

जीत की हैट्रिक लगाने को कसी कमर
जहां एक ओर महेश शर्मा ने जीत की हैट्रिक लगाने के लिए कमर कस ली है। तो वहीं दूसरी ओर पार्टी और कार्यकर्ता भी उनका जी-जान से सहयोग दे रहें हैं। जिससे पार्टी की एकजुटता तो साफ नजर आ रही है और राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो इस बार ये बाजी डॉक्टर महेश शर्मा ही मारेंगें। तो देखना होगा कि क्या होता है आगे क्या पार्टी और डॉक्टर महेश शर्मा की ये मेहनत रंग लाती है या कोई और ही जीत का स्वाद चखता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version