Noida: सालों से बंद पड़ी फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू हो गई है। शुक्रवार से फ्लैटों की रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन 100 से ज्यादा घरों की रजिस्ट्री हुई। जिसके बाद फ्लैट खरीददारों के चेहरे पर खुशी साफ देखी गई। आने वाले दिनों में हजारों फ्लैट की रजिस्ट्री होने जा रही है। पहले दिन सेक्टर-77 में एक्सप्रेस जेनिथ सोसायटी में इसकी शुरुआत की।

सोसायटी में फ्लैट खरीददारों की होगी रजिस्ट्री

सरकार ने लंबे समय से लंबित पड़े फ्लैट खरीददारों को बड़ी राहत दी है। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब प्राधिकरण और बिल्डर, रजिस्ट्री विभाग के साथ कैंप लगाकर फ्लैटों की रजिस्ट्री करेंगे। फ्लैटों की रजिस्ट्री के साथ इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि घर खरीददारों को कोई समस्या ना हो।

अमिताभ कांत की रिपोर्ट

अमिताभ कांत समिति की सिफारिश लागू होने के बाद बिल्डरों ने इस पर अपनी सहमति दी है। कुल मिलाकर 35 बिल्डरों ने अमिताभ कांत समिति को अपनी सहमति दी है। इन बिल्डरों पर कुल मिलाकर 22 सौ करोड़ रुपये प्राधिकरण को जमा कराना होगा। जिसके बाद साढ़े तेरह हजार फ्लैट खरीददारों की रजिस्ट्री हो सकेगी। सिफारिश के तहत अभी इसी बकाया का 25 फीसदी जमा किया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया अभी 29 करोड़ 86 लाख रुपये जमा हुए हैं। इसमें करीब 600 फ्लैट खरीददारों को मालिकाना हक मिलेगा। अमिताभ कांत समिति के प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद प्राधिकरण के अधिकारी लगातार बकायादार बिल्डरों के साथ बैठकें कर रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version