Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क में पिछले महीने 26 अगस्त को ट्रॉयल लेने के बहाने बदमाश कार लेकर फरार हो गए थे। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो काफी वायरल हुई था। पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद अब पुलिस को इस मामले में कामयाबी हासिल हुई है औऱ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही कार भी बरामद की है।

ट्रॉयल के बहाने कार लेकर भागे शातिर हुए गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने गाड़ी का ट्रॉयल लेने के बहाने कार लूट करने वाले 3 अभियुक्तों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने कब्जे से लूटी गई हुण्डई कार को भी बरामद किया है।

जानिए क्या थी घटना कार का ट्राई लेने के बहाने की एंट्री, फिर मालिक को धक्का देकर बदमाश कार लेकर हुए फरार

इंटेलिजेंस से मिली पुलिस को मदद

थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की सहायता से चेकिंग के दौरान गाड़ी का ट्रॉयल लेने के बहाने कार लूट करने वाले 3 अभियुक्तों की पकड़ा है। इसकी पहचान श्रेय नागर पुत्र विपन नागर निवासी ग्राम बरसात, दीपांशु भाटी पुत्र धर्मेन्द्र भाटी निवासी ग्राम फजायलपुर और अनिकेत नागर पुत्र रविन्द्र नागर निवासी ग्राम इमलियाका के तौर पर हुई है। पुलिस ने अभियुक्तों को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गयी कार हुंडई वेन्यू बरामद की गई है।

सीसीटीवी और सर्विलांस से हुआ की मदद से हुआ खुलासा

आपको बता दें, थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत 3 व्यक्ति टेडी बिल्डिंग स्थित कार बाजार में हुण्डई कार का ट्रॉयल के बहाने कार को लेकर भाग गये थे। घटना के संबंध में वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नॉलेज पार्क पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसपर विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन और सर्विलांस की मदद से घटना का सफल अनावरण किया गया।

वायरल हुआ था सीसीटीवी

26 सिंतबर को हुई घटना का सीसीटीवी वायरल था। जिसमें पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि, प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीसीटीवी में कार लेकर भागे बदमाशों के चेहरे समझ में नहीं आए थे। लेकिन कार मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी थी। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस लोकेशन से लेकर आगे जाने वाले रास्तों तक, सभी की पड़ताल की। साथ ही सर्विलांस और लोकस इंटेलिजेंस ने भी पुलिस का काफी मदद की। जिसके बाद अब पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस मामले में आगे का एक्शन ले रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version