ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 2012 से लंबित मेंटेनेंस अधिग्रहण ना करने के विरोध में गोल्फ लिंक-1 के सभी निवासी 23 फरवरी से अनिश्चित क़ालीन धरना प्राधिकरण कार्यालय के बाहर दे रहे हैं। मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारी एसीईओ आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में आरडब्लूए टीम के साथ 26 फरवरी को प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की गई। जिसमे प्राधिकरण के द्वारा 26 फरवरी 2024 को एक पत्र जारी किया किया गया है। इस पत्र में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा अपने ऑफिशियल बैंक अकाउंट डिटेल शेयर किए गए है जिसमे निवासियों द्वारा कॉलोनी के आंतरिक अनुरक्षण कार्य हेतू अनुरक्षण चार्ज जमा करने के लिए कहा गया है।

निवासियों द्वारा प्राधिकरण से की गई मांगें
निवासियों की पहली मांग है कि प्राधिकरण गोल्फ लिंक -1 सोसाइटी का अनुरक्षण हेतु अधिग्रहण करे। दूसरी मांग है कि निवासियों द्वारा दी जाने वाली राशि लगभग 12.46 करोड़ रुपए में सोसायटी में क्या क्या कार्य किए जाएंगे? इसकी जानकारी दी जाए। तीसरी मांग है कि निवासियों द्वारा दी जाने वाली राशि में से निवासियों के प्लॉट पर प्रति स्क्वायर मीटर क्या राशि आएगी? इसकी जानकारी दी जाए। चौथी मांग है कि निवासियों को अपने नाम पर उपयुक्त धनराशि जमा कर प्राधिकरण से पानी व सीवर के कनेक्शन लेने की अनुमति दी जाए।

धरना जारी रखने की दी गई चेतावनी
गोल्फ लिंक- 1 के निवासियों ने प्राधिकरण के गोल्फ लिंक- 1 सोसाइटी के प्रति उदासीन रवैये का घोर विरोध करते हुए धरना तब तक जारी रखने की चेतावनी दी है जब तक प्राधिकरण उनकी मांगों पर लिखित में स्वीकृति नहीं देता हैl निवासियों ने बताया ’कि मुख्यमंत्री द्वारा जनता के हितार्थ शुरू की गई जनसुनवाई योजना का भी प्राधिकरण द्वारा मखौल उड़ाया जा रहा है l IGRS पोर्टल पर की गई शिकायत का लिखित में उत्तर देने के बावजूद प्राधिकरण द्वारा गोल्फ लिंक -1 सोसाइटी का अनुरक्षण हेतु अधिग्रहण नहीं किया जा रहा हैl जिसके काऱण यहां के निवासी दुखी होकर अपने बच्चों के भविष्य को अंधकार में देखकर धरने पर बैठने के लिए मजबूर हैं l इस लड़ाई को अब सोसाइटी के अनुरक्षण हेतु प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण होने तक जारी रखा जायेगा।

लक्ष्य हासिल होने तक कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने को तैयार
वहीं धरने में मौजूद लोगों ने सर्व सम्मति से इस गूँगे बहरे प्राधिकरण की आलोचना करते हुए, इसकी नीतियां के बारे में अवगत कराया। साथ ही लोगों से 29 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में धरने में शामिल होने की अपील की गईl निवासियों ने बताया ’कि इस लड़ाई को वह अब अपना लक्ष्य हासिल होने तक कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने के लिए तैयार हैं l’

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version