सालों से अपने आशियाने की आस लगाए बैठे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. यूपी सरकार ने अपने आशियाने के इंतजार में बैठे खरीददारों के लिए अब 63,418 प्लाटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ कर दिया है. ये फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 24 अगस्त को हुई एक बड़ी बैठक के बाद लिया गया है.

सीएम के निर्देश के बाद दिखा असर
बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि जिन बिल्डरों की बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ है. उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. साथ ही खाली पड़ी जमीन और बिना बिके फ्लैटों को जब्त कर लिया जाए. जिससे अपने सपने का आशियाना बनाने के इंतजार में बैठे घर खरीदारों को उनका हक मिल सके. सीएम योगी के निर्देश पर इस कार्रवाई के तहत अगर देखा जाए तो 161 परियोजनाओं में से 93 डेवलपर्स ने सरकार की तरफ से पेश किए गए राहत पैकेज का लाभ उठाते हुए 25 प्रतिशत बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया है. इसके तहत 905 करोड़ रुपए प्राधिकरण के पास जमा कराए जा चुके हैं. अब रजिस्ट्री का प्रक्रिया तेजी के साथ शुरू कर दिया जाएगा.

8000 फ्लैटों की रजिस्ट्री का काम पूरा
ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की तरफ से अभी तक 8000 फ्लैटों की रजिस्ट्री का काम पूरा किया जा चुका है. वहीं बाकी बचे 55,418 फ्लैटों की रजिस्ट्री 2025 के मध्य तक पूरी होने की उम्मीद है. रियल एस्टेट संगठन नारेडको ने शहरी आवास मंत्रालय से इस प्रक्रिया के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है लेकिन सरकार की तरफ से सख्ती दिखाते हुए कहा गया है कि घर खरीददारों के हित में सरकार सर्वोपरि है. रजिस्ट्री की प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी किसी भी तरह का समय बर्बाद बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सपनों के आशियाने का काफी साल पुराना है मसला
यह मामला काफी साल पुराना है. यहां पर घर खरीदारों के लिए बहुत बड़ी चिंता थी. हजारों खरीदारों ने अपनी जमा पूंजी लगाकर फ्लैट खरीदे थे लेकिन कानूनी प्रक्रियाओं और बकाया राशि की वजह से उन्हें अभी तक उनके मालिकाना हक और अपने सपने का आशियाना नहीं मिल सका. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगभग 60 प्रतिशत परियोजनाएं जमीन के बकाया भुगतान की वजह से अभी भी अटकी हुई थी. इसकी वजह से घर खरीददारों की समस्या लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही थी. अब सरकार की तरफ से उठाए गए कदम के बाद घर खरीदारों की उम्मीद जगी है. एक बार फिर अपने सपने के आशियाने की तरफ लोग उम्मीद भरी आंखों से देख रहे है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version