Noida: नोएडा के सेक्टर-71 की साईं अपार्टमेंट में नागरिकों ने आरोप लगाया है कि रजिस्ट्रार अपने नोटिस के माध्यम से सोसायटी के चुनाव को जानबूझकर टालने की साजिश कर रहे हैं। 2021 से अपंजीकृत बायलॉज और नवीनीकरण लंबित होने के बावजूद रजिस्ट्रार ने हाल ही में चुनाव टालने के लिए 2021 की शिकायत पर नोटिस भेजा है। जबकि स्वयं नागरिक 20 दिसंबर 2024 को रजिस्ट्रार ऑफिस में लिखित मांग कर चुके है। यही नहीं 23 दिसंबर 2024 को अवैध रूप से स्थापित RWA ने भी चुनाव के लिए पत्र दिया था।

RWA कई वर्षों से कर रही अवैध उगाही
नागरिकों का कहना है कि अवैध रूप से स्थापित RWA कई वर्षों से अवैध उगाही कर रही। इस RWA के पास न तो कोई हिसाब, न कागज, न ऑडिट रिपोर्ट, न बैठकें  और न ही चुनाव संबंधी जानकारी रजिस्ट्रार कार्यालय में आज तक 2021 से दी गई है। इसके बावजूद रजिस्ट्रार किस आधार पर चुनाव को स्थगित करने के लिए 2021 की शिकायत पर अभी 4 वर्ष बाद नोटिस भेज रहे हैं?

अविलंब चुनाव कराने की मांग
नागरिकों ने रजिस्ट्रार के इस नोटिस के खिलाफ रविवार को एक बैठक आयोजित की और निंदा प्रस्ताव पारित किया। बैठक में बृजेश गुर्जर, पुष्पेंद्र मालिक, दीपक शर्मा, अभय भदौरिया, जय प्रकाश चौहान, पी.के. शर्मा, किरणपाल चौहान, मुकेश शर्मा, योगेश राठौर, प्रदीप गर्ग, और कुंवर पाल चौहान आदि अन्य नागरिक शामिल थे। आरोप है कि चुनावों को टालकर रजिस्ट्रार अवैध RWA को संरक्षण देने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि यह व्यवस्था और 4-6 महीने तक जारी रहे और नागरिकों को बरगलाया जा सके। नागरिकों की मांग है कि रजिस्ट्रार अविलंब चुनाव कराएं और अवैध व्यवस्थाओं को खत्म करें।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version