Greater Noida West में मेट्रो की मांग पिछले कई सालों की तरह इस रविवार को उठाई गई। बड़ी संख्या में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों ने एक मूर्ति चौराहे पर मेट्रो और घर की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने सरकार से फिर यही सवाल किया कि आखिर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कब तक मेट्रो पहुंचेगी।

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Video-2024-03-10-at-6.43.51-PM.mp4

“मेट्रो में देरी क्यों”

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार और मिहिर गौतम ने मेट्रो प्रोजेक्ट की देरी पर सवाल उठाया। मिहिर गौतम ने कहा कि पिछले पांच साल से वो केवल मेट्रो का इंतजार कर रहे हैं और यहां के जनप्रतिनिधि सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। मिहिर गौतम ने कहा कि पहले की तरह अभी भी सिर्फ झूठा आश्वासन ही मिल रहा है। डीपीआर के सवाल पर मिहिर गौतम ने इसे चुनावी प्रलोभन बताया। उन्होंने कहा कि अब लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है तो फिर से डीपीआर की बात सामने आई है, जबकि अब तक मेट्रो में इतनी देरी हो चुकी है कि मेट्रो की तारीख यहां के निवासियों को बतानी चाहिए।

“चुनाव के वक्त ही मेट्रो की आती है याद”

प्रदर्शन में अहम भूमिका निभा रहे महेश यादव, रवींद्र सिन्हा, अनुराग खरे, आरसी भट्ट, शैलेश कुमार सिंह, रोहित मिश्रा ने कहा है कि हर बार चुनाव के वक्त मेट्रो लाने का वादा किया जाता है और चुनाव के बाद नेता भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि यहां सार्वजनिक परिवहन का कोई इंतज़ाम तक नहीं है।

“मांग पूरी होने तक जारी रखेंगे आंदोलन”

आंदोलन में हर हफ़्ते शामिल हो रहे रंजना सिंह, अनुपमा मिश्रा, दीपक गुप्ता, डॉ सुहैल ख़ान का कहना है कि आंदोलन लगातार जारी रहेगा। हमारा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। हमें बस मेट्रो से मतलब है और जल्द से जल्द मेट्रो ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आनी चाहिए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version