Noida: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण के हालात चिंताजनक है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में हालात बेकाबू हो रहे हैं। जिसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 10 नवंबर तक कक्षा 9 तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिये गये हैं। हालांकि ऑनलाइन क्लासेज कराने के आदेश दिये गये हैं।

वायु प्रदूषण से हाल बेहाल

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण इमरजेंसी के हालात बन गए हैं। हवा में घुले जहर से बच्चों को बचाने के लिए गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोष‍ित कर दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को गौतमबुद्धनगर के जिलाध‍िकारी ने प्री-स्कूल से लेकर नौवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। 

AQI 600 के पार

नोएडा में सोमवार की सुबह 8.30 बजे के करीब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 616 दर्ज किया गया। बढ़ते प्रदूषण के बीच कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी GRAP का चौथा चरण लागू कर दिया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version