Noida: नोएडा पुलिस ने अपनी ही कंपनी के साथ धोखाधड़ी करके करोड़ों का चूना लगाने वाले फरार चल रहे कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कंपनी के निदेशके ने थाना सेक्टर 58 में मुकमा दर्ज कराया था।

कंपनी के साथ की धोखाधड़ी
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट सेल मीडिया के अनुसार, थाना सेक्टर-58 नोएडा साईबर हेल्प टीम ने 27 सितंबर को मुशीर अहमद सिद्दकी पुत्र तसखीर अहमद निवासी एच-62, 6/एफ फजल इंकलेव पार्ट- 1 जामियानगर ओखला दिल्ली को गिरफ्तार किया है। मशीर ने कम्पनी सर्वोकोन सिस्टम लिमिटेड के सीनियर मैनेजर, सेल्स एंड मार्केटिंग (प्रोजेक्ट टेंडर्स एंड एक्सपोर्ट) ने धोखाधड़ी करके कम्पनी का डाटा चोरी कर अन्य व्यक्तियों देकर करोड़ों रूपये का नुकसान कराया था।

डाटा चोरी कर बेचा
सर्वोकोन सिस्टम लिमिटेड की शिकायत पर थाना सेक्टर-58 पर धारा 316 (5) बीएनएस व 66 आईटी एक्ट केस दर्ज किया था। कंपनी ने अपनी शिकायत में बताया था कि कंपनी में सीनियर मैनेजर, सेल्स एंड मार्केटेटिंग (प्रोजेक्ट टेंडर्स एंड एक्सपोर्ट) के पद पर कायरत मुशीर अहमद सिद्दकी के द्वारा कम्पनी के साथ धोखाधड़ी करके कम्पनी का डाटा चोरी कर अन्य व्यक्तियों देकर कम्पनी का लगभग 15 से 20 करोड़ रूपये का नुकसान किया है। मुशीर ने जानबूझकर डाटा की चोरी कर इसका दुरुपयोग किया है।

नोएडा में क्राइम में रुकने नाम नहीं ले रहा
बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आपराधिक गतिविधियां लगातार सामने आ रही हैं। पुलिस अपराधियों पर लगातार कार्रवाई भी कर रही है लेकिन सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले लोन और बीमा पॉलिसी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरोह का पुलिस ने भांडाफोड़ किया था। सीआरसी और सेक्टर-49 थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ने गैंग का खुलासा करते हुए 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। जिसमें 9 महिलाएं शामिल थीं। नोएडा के सेक्टर-51 स्थित होशियारपुर गांव की शर्मा मार्केट में चोरी छिपे एक कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। जहां से लोगों को ठगने का पूरा धंधा चल रहा था। आरोपियों के पास से 25 मोबाइल, 81 डाटा शीट, फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था।

इसे भी पढ़ें-DM ने खुद मिड डे मील खाकर की खाने की क्वालिटी की जांच, नहीं हुई संतुष्टी को लगाई फटकार, शिक्षा विभाग तक मच गया हड़कंप!
इसे भी पढ़ें-Modi Govt. ने लिया डेटा सुरक्षा पर बड़ा एक्शन, PAN-आधार से जुड़ा है ये कनेक्शन !

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version