Noida: नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन (NIA) के अध्यक्ष विपिन मल्हन सहित अन्य पदाधिकारियों को फोन पर हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गिरोह का सदस्य बता कर एनईए के महासचिव वीके सेठ को फोन किया गया था। हालांकि पुलिस ने धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।


धमकी देने वाला निकला ट्रक ड्राइवर
आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला चुरू की तहसील राजगढ़ के मनोहर लाल के रूप में हुई है, जो कि ट्रक ड्राइवर है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शहर में जगह-जगह लगे एनईए के होर्डिंग से नंबर लेकर फोन कियाथा। पुलिस आरोपी के बयानों की सत्यापन कर रही है।

पूरे स्टाफ की हत्या करने की दी थी धमकी
एनआईए के महासचिव वीके सेठ ने कोतवाली फेज-वन को तहरीर में बताया कि 4 मई को एनईए कार्यालय के टेलीफोन नंबर पर दोपहर करीब दो बजे से 2.15 बजे के बीच अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए कहा था कि एनईए के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन एवं अन्य स्टाफ को जान मार देगा। यही नहीं फोन करने वाले ने अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। नाम और पता पूछा तो फोन काट दिया।

तिहाड़ जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई
बता दें कि कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। जिस पर अभिनेता सलमान खान को भी हत्या की धमकी देने का आरोप है। हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लोगों ने मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर हवाई फायरिंग की थी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version