ग्रेटर नोएडा में कुणाल शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस कांड में शामिल चारों अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि 1 मई को ढाबे के बाहर से इन्होंने कुणाल  को बहलाकर गाड़ी में बिठाया। फिर टेप की मदद से मुंह बंद किया। अपने ठीकाने पर पहुंचकर इन्होंने मारपीट की, जिस दौरान सिर पर चोट लगने से कुणाल  की मौत हो गई। जिसके बाद अभियुक्तों ने शव को ट्राली में भरकर नदी में फेक दिया, जोकि 5 दिन बाद बुलंदशहर से बरामद हुआ। सुबूत मिटाने के तरीके, नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज को देखकर अपनाए थे।

एक महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के दौरान डाढ़ा गांव निवासी कुणाल भाटी, अगौता बुलंदशहर निवासी हिमांशु चौधरी और मनोज को गिरफ्तार किया है। कार में कुणाल शर्मा को बैठाकर ले जाने वाली युवती तन्वी आरोपी हिमांशु की दोस्त है। वह गुरुग्राम से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। जिसे तीनों ने अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि कुनाल शर्मा का मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया इस पूरी घटना के मास्टरमाइंड हिमांशु और मनोज है।

गाड़ी, मोबाइल और कपड़े बरामद

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के दिए सुराग पर मोबाइल फोन और मृतक के कपड़े बरामद हुए हैं। साथ ही इस घटनाक्रम में इस्तेमाल की गई 4 व्हिलक कार भी पुलिस को मिल गई है।

वेब सीरीज देख बनाया प्लान

पूछताछ में सामने आया है कि नेटफ्लिक्स पर एक हिट वेब सीरीज देखकर हत्या की योजना बनाई थी। उसने हिट वेब सीरीज के तर्ज पर हत्या की योजना तैयार कराई।

रिश्ते में मौसा निकला कुणाल का दोषी

ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पकड़ा गया आरोपी मनोज रिश्ते में कुणाल शर्मा का मौसा है। आपको बता दें, इसी मौसा पर घटना की शुरूआत से मृतक के पिता कृष्ण कुमार शर्मा और अन्य परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। जब पुलिस ने इसकी पिता के आरोपों की जांच की तो वह सही निकले।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version