Greater Noida: छठ पूजा का पर्व बेहद हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दौरान भारी संख्या में लोग घाटों के किनारे पूजन के लिए आते हैं। ऐसे में अगर प्रशासन द्वारा व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न हों, तो खुशी लाने वाले त्योहार में असुरक्षा की चिंता रहती है। लेकिन गौतमबुद्ध नगर में तैयार किए गए 140 घाटों को एक्शन प्लान तैयार हो चुका है, जिससे लोग बेहद भव्य तरीके से छठ पूजा का पर्व सेलिब्रेट कर सकेंगे।
गौतम बुद्ध नगर में 140 घाटों पर होगी छठ पूजा
जैसा कि ज्ञात है कि इस साल छठ पूजा का पर्व 5 से 8 तारीख तक मनाया जाएगा। ये पर्व घाटों के किनारे मनाया जाता है। इसलिए गौतमबुद्ध नगर में 140 घाटों को पूजा के लिए तैयार कर लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक, कई जगहों पर क्रत्रिम जलाशय भी तैयार किए गए हैं।
ये भी पढ़ें ‘इतिहास गवाह जब भी बंटे, निर्ममता से कटे’, सोरेन सरकार पर बरसे CM Yogi, कहा झारखंड को लूट रहे औरंगजेब!
सुरक्षा के है पुख्ता इंतजार
गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि छठ पूजा के लिए प्रशासन द्वारा पूरा एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। मंगलवार को भी सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया है। घाटों पर पुलिस की तैनाती की गई है। साथ ही आने वाले भक्तों को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसलिए सभी तरह के इंतजामों पर ध्यान दिया गया है।
स्थल पर मौजूद रहेंगे डॉक्टर
गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि ये त्योहार घाटों के किनारे मनाया जाता है, इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। पुलिस की तैनाती की जाएगी, ताकि डूबने या फंसने की कोई घटना न हो। समय-समय पर सभी चीजों का निरीक्षण भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें गाजियाबाद पहुंचे अखिलेश यादव, मंच पर बैठने के लिए सपा MLA की पुलिस से हुई कहासुनी, Watch Video
क्यों मनाया जाता है छठ पर्व
शास्त्रों के अनुसार, कार्तिक मास में सूर्य अपनी नीच राशि में होता है, इसलिए सूर्यदेव की विशेष उपासना की जाती है। ताकि स्वास्थ्य की समस्याएं परेशान ना करें। षष्ठी तिथि का सम्बन्ध संतान की आयु से होता है, इसलिए सूर्य देव और षष्ठी की पूजा से संतान प्राप्ति और उसकी आयु रक्षा दोनों हो जाती है।