दिल्ली के इंद्रलोक से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर पुलिस पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए है। कहा जाता है कि पुलिस और प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए होते हैं लेकिन इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे पुलिसकर्मियों की इंसानियत भी मर गई है। दरअसल इंद्रलोक में सड़क पर जुमे की नमाज चल रही थी। इस बीच एक पुलिसकर्मी नमाजियों से अभद्रता करता दिखाई दिया। वीडियो में पुलिसकर्मी नमाज पढ़ रहे युवकों को लात मारता हुआ दिखाई दिया। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी की इस हरकत के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोग भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया। कुछ लोग वीडियो बनाते रहे और कुछ ने मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी को घेर लिया।

आरोपी पुलिसकर्मी को किया गया सस्पेंड

वहीं इस मामले पर डीसीपी नॉर्थ मनोज मीणा का कहना है ‘कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें। आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कुछ और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।’

कांग्रेस सासंद पुलिस को लिया आड़े हाथों

वहीं कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस वीडियो को X पर शेयर कर दिल्ली पुलिस पर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पुलिस को आड़े हाथों ले लिया है। प्रतापगढ़ी ने लिखा “कि नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिए।”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version