नोएडा एसटीएफ की टीम ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने मोबाइल टावर बैट्री आदि की चोरी करने वाले गैंग के सदस्य को धर दबोचा है। जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। एसटीएफ को अभियुक्त शहजाद के बारे में जानकारी मिली थी, कि शहजाद हिण्डन मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद है और कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। जिस पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरे भारत से लाई जाती हैं चोरी की बैटरी
पुलिस को अभियुक्त शहजाद ने पूछताछ पर बताया कि मुस्तफाबाद, थाना गोकुलपुरी दिल्ली में रहता है। जहां पर विभिन्न प्रकार का इलेक्ट्रानिक सामान मोटर, बैट्री इत्यादि पूरे भारत से स्कैब व चोरी करके लाई जाती है। जहां से उन्हें कबाड के रूप में खरीदकर उसमें से सिल्वर, कॉपर, आयरन आदि अलग-2 करके दिल्ली-एनसीआर की विभिन्न मंडियों में बेचा जाता है। कैफ मलिक पुत्र फुरकान निवासी बी-451 गली नं0 04, मुस्तफाबाद थाना गोकुलपुरी दिल्ली अभियुक्त शहजाद का पड़ोसी है और गली नं० 03 में रहता है। कैफ भी मोबाइल टॉवर से विभिन्न प्रकार की डिवाईस, रेडियो रिसीवर यूनिट (आर०आर०यूनिट), बैट्री आदि चोरी करने के गैंग से जुडा हुआ है। उसके द्वारा ही शहजाद आरआर यूनिट एवं टॉवर बैट्रियों को कैफ मलिक से खरीद कर सिल्वर, कॉपर को अलग-अलग करके ऊंचे दामों पर बेचता है। बता दें कि कैफ मलिक पूर्व में ही थाना नन्दग्राम गाजियाबाद जेल जा चुका है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version