नोएडा प्राधिकरण में अंजू देवी नाम की एक महिला ने शिकायत की है। जिसके बाद गरीब परिवार अनशन पर बैठ गया है। महिला का आरोप है कि कुछ दबंग किस्म के लोग उस स्थान पर कब्जा करके बैठे हुए हैं। जिस जगह को खुद प्राधिकरण ने महिला के नाम आवंटित किया है। साथ ही शिकायत करने पर उल्टा उसके खिलाफ ही कार्रवाई करके उसका वेंडर समाप्त कर दिया गया है।

महिला द्वारा लगाए गए आरोप
शिकायत में महिला अंजू देवी ने कहा है ’कि मैं अंजू देवी पत्नी श्री मनीष गुमा (कंट्रोल संख्या 9377) जो ग्राम छलेरा गली नम्बर 1 वर्मा क्लीनिक के पास सेक्टर 44 में रहती हूँ औऱ वर्क सर्किल 02 सेक्टर 38-ए बोटेनिकल गार्डन है। मैं बस स्टैंड पर वेंडिंग जोन में अपनी एग रोल की रेहड़ी लगाती हूँ। जो कि प्राधिकरण द्वारा मुझे वेंडिंग जोन में पत्र संख्या नोएडा/सा०प्र०/2021/3094 दिनांक 05-07-2021 के माध्यम से आवंटन प्रदान किया गया था। सेक्टर 18 में रोहतास यादव, राम रत्न यादव, विरेश यादव, मंगला यादव, संजु राकेश भोला व भूरा यह लोग रेहड़िया लगा रहे है जबकि प्राधिकरण द्वारा इन्हें नोएडा क्षेत्र में सेक्टर 18, सेक्टर 66 मोरना व वर्क सर्किल 03 वेंडिंग जोन 12 में लाइसेंस प्रदान है, यह व्यक्ति अपने कार्य स्थान पर भी कार्यरत है और मेरे कार्य स्थल पर भी अवैध कब्जा करें हुए है जिसकी शिकायत पूर्व में भी की गई थी जिस कारण मेरी और मेरे बेटे की रेहड़ी तोड़ दी गई। मेरे द्वारा पूर्व में CLA व सामान्य प्रशासन कार्यालय में अवैध रूप से लग रही रेहड़ियों के संबंध में प्रार्थना पत्र दिए जिस कारण वर्क सर्किल 02 जेई बदरी नारायण द्वारा मेरी व मेरे बेटे विशाल कंट्रोल संख्या 3138 की रेहड़ी तोड़ दी गई.

अवैध रेहड़िया लगवा रहा प्रशासन
एप्लीकेशन के मुताबिक महिला का आरोप है कि प्राधिकरण व पुलिस द्वारा वेंडिंग जोन के अंदर बाहर अवैध रेहड़ियां लगवाई जा रही है। जिनकी शिकायत करने पर जेई द्वारा माफियाओं से समझौता करें जाने को कहा गया जिसके विडियो साक्ष्य सोशल मीडिया पर मौजूद है औऱ सेक्टर 38 ए चौकी बीट कॉन्स्टेबल संदीप द्वारा अवैध रेहड़ियां लगवाई जाती है और पैसों की मांग की जाती है। पैसे ना देने पर प्राधिकरण के साथ मिलकर हम लाइसेंसी वेंडर्स की रेहड़ी तोड़ दी गई और हमसे हमारा रोजगार छीन लिया गया। नोएडा प्राधिकरण टीवीसी मेम्बर सीधेवस्वर पाण्डेय जिसकी डोसे की रेहड़ी सेक्टर 38-ए बोटेनिकल गार्डन बस स्टैंड पर लगती है उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जो वीडियो में साफ दर्शित है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा वेंडिंग जोन बनाए जाने मेंटेनेंस शुल्क का क्या ही मतलब है जब पुलिस और प्राधिकरण को अवैध पैसे देने पड़े।’

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version