लोकसभा चुनावों के दौरान सचिन मीणा और सीमा मीणा का मामले को भुनाने की कोशिश हो रही है। सचिन और सीमा को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ाई जा रहीं है। जिस पर सीमा मीणा ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें सीमा कह रही हैं कि उन्होंने पाकिस्तान में रहते हुए ही सनातन धर्म गृहण कर लिया था। इसके साथ ही सीमा मीणा के वकील एपी सिंह का भी एक वीडियो सामने आया है। आइए हम आपको बताते हैं कि सीमा और उनके वकील ने वीडियो में क्या कुछ कहा।

पाकिस्तान में रहते हुए ही सनातन धर्म गृहण कर लिया- सीमा
सीमा ने अपने वीडियो की शुरूआत जयश्री राम का उद्घोष करते हुए की। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे आज आप सबसे दो जरूरी बातें कहनी हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि सीमा ने अभी सनातन धर्म गृहण किया है तो उनको मैं बता दूं कि मैंने पाकिस्तान में रहते हुए ही सनातन धर्म गृहण कर लिया था। क्योंकि मुझे सनातन धर्म में जो शांति मिली थी वो कहीं भी नहीं मिली। जब 4 साल पहले मुझे गुलाम हैदर ने तलाक दिया था तो उसके बाद मेरे पिता के सिवा मेरा और मेरे बच्चों का कोई भी सहारा नहीं था। मेरे पिता की मौत के बाद मैं दर-दर भटकने को मजबूर हो गई। मेरे पास खाने-पीने तक के रुपये नहीं थे। तब मेरा सचिन ने साथ दिया और भारत आने को कहा। सचिन ने मुझे और मेरे चार बच्चों के साथ स्वीकार किया। भारत आने के बाद मैंने वकील डॉक्टर एपी सिंह के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी के यहां याचिका लगाई। जिसमें सारी चीजें डिटेल के साथ बताई गई हैं। कुछ लोग जो प्रोपोगंडा चला रहे हैं धर्म के खिलाफ जो साजिश कर रहे हैं। उनको मैं बता दूं कि मैने जुलाई में ही याचिका लगा दी थी। मैं यहां भारत की, योगी जी और मोदी जी की शरण में हूं। मैं सनातनी हूं और मेरे बच्चे सनातनी हैं। जो लोग इस तरह की साजिशें कर रहे हैं उनके खिलाफ मैं सख्त कार्रवाई करूंगी।

चुनावी लाभ के लिए कुछ षड्यंत्रकारी सोची-समझी साजिश कर रहे- वकील
सीमा मीणा को लेकर डॉ. एपी सिंह ने सभी बातें साफ करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से सीमा सचिन मीणा के केस में कुछ लोग इस देश को मिसगाइड कर रहे हैं। गलत बातें, सूचना और अफवाहें फैला रहे हैं। जिससे हमारे देश की हिंदू- मुस्लिम एकता, अखंडता समाप्त हो रही है। ये उस समय हो रहा है जब लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। चुनावी लाभ लेने के लिए ऐसे कुछ षड्यंत्रकारी सोची-समझी साजिश के तहत कर रहे हैं। इसका मैं खुलासा कर दूं कि जो लोग कहते हैं कि अब धर्म परिवर्तन हो गया, बच्चों का धर्म परिवर्तन करा लिया, विवाह कर लिया लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। 21 जुलाई 2023 जब महामहिम राष्ट्रपति जी के यहां सीमा के द्वारा याचिका लगाई गई। जिसमें सारी बातें साफ-साफ और विस्तार से बता दी गईं थीं। लोगों को लग रहा है ये अभी हो रहा है। जानबूझकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। इसके साथ ही मेरा देश और विदेश की मीडिया से अनुरोध है कि इन चीजों को देखें। फैक्ट और डॉक्यूमेंट को देखें और ये सभी चीजें हमारे पेज डॉ. एपी सिंह लैब पर भी उपलब्ध हैं। जिसको भी देखना हो वो आसानी से देख सकता है। सीमा यहां की सभ्यता और संस्कृति से प्रभावित हुई। जियो और जीने दो के सिद्धांत से प्रभावित होकर यहां आई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version