आजकल लोगों को ठगने के लिए ठग नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. ऐसा ही एक नया ठगी का मामला नोएडा में सामने आया है. जहां ठगों ने एक समलैंगिक डेटिंग ऐप के जरिए पहले लोगों से दोस्ती की. फिर शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही धोखे से वीडियो बना लिया. उसके बाद इसी वीडियो के जरिए पीड़ितों को मोटी रकम के लिए ब्लैकमेल किया. वहीं अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए फेस-2 थाना पुलिस ने समलैंगिक डेटिंग ऐप ‘ग्रिंडर’ के माध्यम से लोगों से दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक और किशोर कुमार राघव के रूप में हुई है.

जल्द ही कई और मामलों का हो सकता है खुलासा
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ‘ग्रिंडर’ ऐप के माध्यम से लोगों से दोस्ती करते थे और मिलने के लिए बुलाते थे. मुलाकात के बाद वे पीड़ित को समलैंगिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करते और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर मोटी रकम वसूलते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और ब्लैकमेलिंग में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने इस ऐप के जरिए कई लोगों को अपने जाल में फंसाया है. वे सभी पीड़ितों के साथ एक ही तरीका अपनाते थे. पहले दोस्ती करना, फिर वीडियो बनाना और अंत में ब्लैकमेल करना. पुलिस का कहना है कि कई लोग समाज के डर से सामने नहीं आते थे. इसलिए ये लोग आसानी से बच जाया करते थे. वहीं अन्य पीड़ितों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही और मामलों का खुलासा हो सकता है.

डीसीपी सेंट्रल ने की लोगों से सतर्क रहने की अपील
इस मामले को लेकर डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि समलैंगिक डेटिंग ऐप्स के माध्यम से धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ रही हैं और ऐसे में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधियों से बचने के लिए जागरूक होना जरूरी है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य संभावित पीड़ितों से भी संपर्क किया जा रहा है. मामले में तेजी से जांच और सख्त कार्रवाई की जा रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version