आए दिन आवारा कुत्तों के आतंक से लोग दो-चार हो रहे हैं. जहां एक ओर ऐसे लोग है जो कुत्तों का निवाला बनने के कारण इनसे त्रस्त हैं. तो वहीं दूसरी ओर ऐसे लोग भी है जो इन कुत्तों को अपने घर का सदस्य मानते हैं. इन सबके बीच ना तो ये डॉग लवर किसी की सुनने को राजी होते हैं ना ही अपने कुत्तों को अपने काबू में रख पा रहे हैं. तो वहीं प्रशासन के इंतजाम भी इन आवारा कुत्तों के लिए नाकाफी होते नजर आ रहे हैं. इसी बीच ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डॉग लवर और रेजीडेंट्स के बीच एक बार फिर विवाद हो गया है.
सोसायटी में डॉग लवर और रेजीडेंट्स के बीच विवाद
दरअसल बिसरख थाना क्षेत्र के हिमालय प्राइड सोसायटी में डॉग लवर और रेजीडेंट्स के बीच एक बार फिर विवाद हो गया है. दोनों पक्षों के बीच आवारा कुत्तों को लेकर झड़प हुई है. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायपल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले एक नौकरानी और उसके बच्चे को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया था. वहीं सोसाइटी में कुत्तों के आतंक से परेशान निवासियों ने मोर्चा खोल रखा है. वहीं इस मुद्दे को लेकर सोसायटी के रेजिडेंट्स दो पक्षों में बंट गए हैं. इसके अलावा मेंटीनेंस विभाग पर भी रेजीडेंट्स ने गंभीर आरोप लगाए हैं. कुत्तों के मुद्दे को लेकर हुए विवाद के चलते सोसायटी में तनाव का माहौल बना हुआ है.