जिसका किया था सूर्या भाऊ ने वादा, उसे पूरा कर दिखाया, 29 जून T-20 वर्ल्ड कप वाला फिर से सीन दिखाया, क्रिकेट जगत में टीम इंडिया ने परचम लहराया, कसम खाकर मैदान में उतरे भारत के शेरों ने अफ्रीकी धरती पर ऐसा तांडव मचाया जिसे देखकर जय शाह से लेकर रोहित-गंभीर भी गदगद हो उठे, रोहित टकटकी लगाए देखते रहे पहले भारत के बल्लेबाजों ने अफ्रीकी गेंदबाजों की दमभर कुटाई करी फिर गेंदबाजी में भारत के शेरों ने न सिर्फ अफ्रीकी बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरी बल्कि ऐसा जख्म दिया है जिसकी चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में छाई है, गंभीर ने सोचा भी नहीं होगा उससे भी शानदार खेल लक्ष्मण की कोचिंग में टीम इंडिया ने कर दिखाया है. जिसने करोड़ों देशवासियों को फिर से झूमने पर मजबूर कर दिया है. इतना ही नहीं टीम इंडिया ने 61 रनों से मैच जीतते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसके बारे में आगे बताते है लेकिन उससे पहले आपको बता दें भारत के एक दो नहीं बल्कि तीन खिलाड़ी इस मैच में जीत के नायक रहे, जिन्होंने अफ्रीकी टीम को मुंह दिखाने लायक तक नहीं छोड़ा.

संजू समेत 2 गेंदबाजों का दिखा जौहर
बता दें डरबन में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 61 रन के बड़े अंतर से हराया जिसके चलते टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त ले ली है. इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो संजू सैमसन रहे, जिन्होंने रिकॉर्ड शतक बनाया और 107 रन ठोककर अफ्रीक गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा डाली, रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान संजू सैमसन ने कई रिकॉर्ड्स को ब्रेक किया साथ ही सिक्सर किंग रोहित के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. दरअसल संजू ने अपनी इस पारी में 10 छक्के लगाए और इस तरह रोहित की बराबरी भी की. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 2018 में अपनी शतकीय पारी में 10 छक्के जमाए थे, जो भारतीय रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं लगातार दो T20 इंटरनेशनल पारियों में सबसे ज्यादा रन का भारतीय रिकॉर्ड भी अब संजू के नाम हो गया है. उन्होंने कुल 218 रन बनाते हुए ऋतुराज गायकवाड़ के 181 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. संजू की शतकीय पारी के चलते टीम इंडिया ने 202 रन का स्कोर 20 ओवर में खड़ा किया जिसे बनाने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 17ओवर 5गेंद में 141रन पर ढेर हो गई. क्योंकि संजू के साथ-साथ दो और स्टार गेंदबाजों ने अपना जौहर दिखाया है.

स्पिनरों ने दिया अफ्रीकी बल्लेबाजों को जख्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच में भारत के दो स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई का रौला दिखा, जिनकी स्पिन जोड़ी ने मिलकर आधी टीम को ढेर कर दिया और अफ्रीकी टीम आलआउट हो गई. बता दें साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर में ही लगातार 2 चौके लगाने के बाद कप्तान एडन मार्करम आउट हो गए. जल्द ही पावरप्ले के अंदर सिर्फ 44 रन तक ही टीम के टॉप-3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. रायन रिकलटन ने तेज शुरुआत जरूर की थी लेकिन उन्हें स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आउट कर अपना पहला शिकार किया. इसके बाद सारी नजरें हेनरिख क्लासन और डेविड मिलर पर थीं, जो वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे. क्लासन और मिलर ने तेजी से बाउंड्री भी बटोरी और भारत की राह में रुकावट बनते दिख रहे थे लेकिन फिर 12वें ओवर में मैच पूरी तरह से टीम इंडिया की पकड़ में आ गया. वरुण ने इस ओवर में पहले क्लासनऔर फिर मिलर का शिकार करते हुए साउथ अफ्रीका की हार को तय कर दिया. बता दें अगर यह दोनों बल्लेबाज टिके रहते तो अफ्रीका मैच जीत सकता था. लेकिन वरुण की शानदार गेंदबाजी के चलते पूरे मैच का रुख 12वें ओवर में पलट गया. इसके बाद रवि बिश्नोई ने भी एक ही ओवर में 2 विकेट झटक लिए. जिसके चलते टीम इंडिया आसानी से 61 रनों से इस मैच को जीत सकी और सूर्या भाऊ गदगद हो उठे, बता दें संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिनकी बल्लेबाजी की तारीफ सूर्या ने भी अपने बयान में की.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version