नोएडा के सेक्टर 36 की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर अपराधियों की कमर तोड़ कर रख दी है। दरअसल साइबर पुलिस ने साइबर अपराधियों के द्वारा फ्रॉड किए गए एक करोड़ 74 लाख 37 हजार रुपए को फ्रीज कर दिया है। वहीं पुलिस की तत्परता के चलते पीड़ितों के खाते में लगभग 69 लाख रुपए वापस कराए जा चुके हैं। इसके अलावा महज अक्टूबर माह में पुलिस ने 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

डीसीपी साइबर क्राइम के नेतृत्व में हुई ठगों के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव के नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम नोएडा द्वारा साइबर फ्रॉड के मामलों का त्वरित संज्ञान लेते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ितों को जल्द से जल्द सहायता प्रदान की जाती है। पुलिस द्वारा संबंधित से सामंजस्य स्थापित करते हुए साइबर ठगी के पैसो को जल्द से जल्द पीड़ितों के खातों में वापस कराया जाता है। इसी क्रम में माह अक्टूबर में थाना साइबर क्राइम नोएडा द्वारा पीड़ितों द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायतों (FIR/NCRP) पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों के कुल 1 करोड़ 74 लाख 37 हजार 676 रूपयों को फ्रीज कराया गया और 69 लाख 82 हजार 998 रूपयों को खाते में वापस कराया गया। थाना साइबर क्राइम नोएडा द्वारा 16 साइबर अपराधियों को माह अक्टूबर में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। साइबर अपराधियों के विरूद्ध आगे भी गौतमबुद्धनगर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई इसी प्रकार जारी रहेगी।

साइबर सुरक्षा को लेकर कुछ बातों का रखें ध्यान-
साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्क रहें, इंटरनेट की दुनिया में किसी पर भी बिना सत्यापन के विश्वास न करें।
साइबर जगत में अक्सर आपके भय या लालच का फायदा उठाकर आपको झांसे में लेकर ठगा जाता है।
मेहनत करके धन अर्जित करें, कोई भी अचानक से आपकी मेहनत की कमाई को दुगना नहीं कर सकता।
जब तक किसी से आमने-सामने मिल ना लें तब तक किसी पर भी विश्वास न करें।
अपनी निजी जानकारी जैसे पासवर्ड, ओटीपी, बैंक विवरण, पहचान विवरण को अनावश्यक कहीं भी साझा न करें।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version