Lucknow: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी सूर्य ने कहा कि दक्षिण भारत सहित पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी। तेलंगना, कर्नाटक को छोड़कर बाकी सभी जगह कांग्रेस पार्टी चुनाव छोड़कर भाग चुकी है।

परिवार को बचाने के लिए चुनाव लड़ रहा विपक्ष
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव छोड़कर भाग रहे हैं, जिसकी शुरुआत राहुल गांधी से ही हो गई है। राहुल गांधी स्मृति ईरानी से लड़ने की क्षमता नहीं रखते हैं। मजबूरी की वजह से भी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। एक ओर जनता यानी मोदी का परिवार चुनाव लड़ रही है। दूसरी और कश्मीर से कन्याकुमारी तक कुछ राजनीतिक परिवार अपने परिवार को बचाने के लिए चुनाव में भाग ले रहे हैं।


हस्बैंड और वाइफ नहीं जाएंगे दिल्ली
तेजस्वी सूर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी राहुल गांधी और अखिलेश यादव केवल अपने परिवार की सीट को बचाने के लिए लगे हुए हैं. इस बार पूरी समाजवादी पार्टी हस्बैंड और वाइफ को जिताने में लगी हुई हैं. जनता ने यह तय कर लिया है कि हस्बैंड और वाइफ दिल्ली नहीं जाएंगे, दोनों लखनऊ में ही रहेंगे।

प्रियंका गांधी के रोजगार पर सवाल भ्रामक
तेजस्वी ने कहा कि प्रियंका वाड्रा रोज बेरोजगारी पर मोदी सरकार पर सवाल उठा रही हैं. वे आरोप लगा रही हैं. उत्तर प्रदेश में आज भयंकर बेरोजगारी है. पिछले 10 साल में देश में ऐतिहासिक तौर पर रोजगार सृजित हुए हैं. शहरी बेरोजगारी 6% से घटकर 3% हो गई है. स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे कम बेरोजगारी इस समय है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version