ग्रेटर नोएडा में लिंक रोड के निर्माण की अड़चन प्राधिकरण ने दूर कर दी है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क के शारदा गोलचक्कर के बीच विवादित जमीन का अनिवार्य अधिग्रहण करने का निर्णय ले लिया है. प्राधिकरण द्वारा 19.8 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण जनहित को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा. ये जमीन टी-सीरीज की है, जिसका मामला कोर्ट में लंबित है. करीब आठ साल पहले इस परियोजना पर नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सहमति बनी थी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एनजी रवि कुमार का कहना है कि लिंक रोड के लिए अनिवार्य अधिग्रहण किया जाएगा. आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जमीन अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेज दिया है, जिस पर सहमति मिल गई है. लिंक रोड के बनने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी, एक्सप्रेसवे के लिए कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

लिंक रोड बनने से लोगों को मिलेगी सुविधा
नोएडा और दिल्ली जाने के लिए परी चौक होते हुए जाना पड़ता है. एलजी गोलचक्कर के पास कलेक्ट्रेट, कई औद्योगिक और आवासीय सेक्टर हैं. लिंक रोड बनने से करीब 16 किमी की बचत होगी, लोग सीधे नोएडा के सेक्टर 145 के पास एक्सप्रेसवे पर पहुंच सकेंगे. एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर के बीच बनी सड़क के दोनों ओर की जमीन टी-सीरीज ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्थापना से पहले किसानों से खरीदी थी. ग्रेटर नोएडा की स्थापना के बाद प्लानिंग में यहां सड़क आ गई. शारदा गोलचक्कर तक जाने वाली सड़क का निर्माण तो हो गया लेकिन शारदा से एलजी आने वाली सड़क का बड़ा हिस्सा नहीं बन सका. बसावट बढ़ने के साथ ही यातायात का दबाव भी बढ़ने लगा. नालेज पार्क में बने एक्सपो मार्ट में समय-समय पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक्सपो का आयोजन होता है. जहां हजारों की संख्या में वाहन आते हैं. इस दौरान परी चौक समेत शहर के सभी प्रमुख गोलचक्कर पर जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में इस लिंक रोड के निर्माण की योजना 2015 में बनाई गई थी.

परियोजना पर 147 करोड़ रुपये होंगे खर्च
नोएडा की ओर बन रहे संपर्क मार्ग हरनंदी पुल से नोएडा एक्सप्रेसवे की 45 मीटर सर्विस रोड तक करीब 623 मीटर लंबा होगा. निर्माण कंपनी ने इसी वर्ष मार्च में काम शुरू कर दिया था. पूरी परियोजना पर 147 करोड़ रुपये खर्च होंगे. नालेज पार्क से ये लिंक रोड करीब तीन किलोमीटर लंबा है. इसे 60 मीटर चौड़ा बनाया जाना है. लिंक रोड पर एक पुल हरनंदी नदी पर सेतु निगम बनाएगा, जिसकी लागत करीब 62 करोड़ रुपये है. पहले दिल्ली और नोएडा से एक्सप्रेसवे होते हुए परिचौक, एलजी चौक, कलेक्ट्रेट, सूरजपुर, सेक्टर गामा एक, गामा दो, बीटा एक, बीटा दो, उद्योग विहार, उद्योग विहार एक्सटेंशन, गाजियाबाद को जाने वाले लोगों को 16 किमी अतिरिक्त चलना पड़ता था. इसके बनने दूरी कम हो जाएगी. लिंक रोड बनने से नोएडा के सेक्टर-151, 153, 154, 155, 156, 157, 159, 160, 162 स्थित आवासीय व औद्योगिक सेक्टरों का ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा, बीटा, सूरजपुर, साइट बी व सी औद्योगिक क्षेत्र, डेल्टा, पुलिस लाइन, ईकोटेक दो व तीन आदि को लाभ होगा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version