Greater Noida: देश में कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 का खतरा लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 797 नए मामले मिले हैं। अब इसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हजार के पार हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 5 लोगों की मौत भी हुई है।

तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या

देश में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 का खतरा लगातार बढ़ रहा है। देश में गुरुवार तक जेएन.1 से संक्रमित मरीजों की संख्या 145 तक पहुंच गई। इससे पहले देश में कोरोना के 865 मामले एक दिन में 19 मई को दर्ज किए गए थे। उसके बाद से देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखी गई, लेकिन 5 दिसंबर के बाद से फिर से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए और अब फिर ये चिंता का विषय बन गया है।  

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version