समाज में दिखावा करने के लिए एक सख्स ने ऐसा कारानामा किया, जो अपने आप में अनोखा है। यही नहीं पुलिस ने भी कार्रवाई की। दरअसल, साइकिल से चाय बेचने वाले एक सख्स ने बैंक से 60 हजार रुपए का लोन लेकर मोपेड खरीदा। इसके बाद वह डीजे से साथ जूलूस निकालकर मोपेड को घर लाया। इस कारनामे के लिए चाय वाले ने 60 हजार रुपए खर्च कर दिए।
कौन है अनोखा कारनामा करने वाला सख्स
मध्य प्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला मुरारी साइकिल से चाय बेचता है। मरारी ने मोपेड खरीदने के लिए बैंक से 60 हजार का लोन लिया। इसके बाद उसने 20 हजार रुपए डाउन पेमेंट जमा करके मोपेड खरीदा। मोपेड को शोरूम से दिखावा करके घर ले जाने के लिए मुरारी ने क्रेन और बग्गी मंगवाई। इसके बाद डीजे और डोल बजाकर जुलूस निकालते हुए मोपेड को घर ले गया। इतना तामझाम करने में मुरारी के 60 हजार रुपए खर्च हुए। चाय वाले के इस जुलूस को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। जुलूस में भीड़ भी डीजे पर जमकर डांस किया। इसके साथ ही फोटो खींची और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।
तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने दर्ज किया केस
मुरारी द्वारा तेजे डीजे बजाने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने जुलूस निकलवाने वाले मोपेड मालिक सहित डीजे संचालक पर केस दर्ज किया है। अब चाय वाला मुरारी चर्चा का विषय बना हुआ है।
मुरारी पहले भी कर चुका है अनोखा कारनामा
करीब 2 साल पहले मुरारी चाय वाले ने 12 हजार 500 रुपए का मोबाइल खरीदा था। इस मोबाइल को वह ढोल-नगाड़े बजवाते हुए अपने घर तक लेकर गया था। इस जुलूस में मुरारी ने करीब 25,000 रुपए खर्च किए थे। कहते हैं शौक बड़ी चीज है। जो इस चाय वाले के पास है। आमदनी सही न होने के बावजूद दिखावे के चक्कर में सबकुछ दांव पर लगाने को तैयार रहता है। फिलहाल इस चायवाले की जमकर सराहना हो रही है। अब ये देखना है कि डॉली चाय वाले की तरह इस मुरारी चायवाले की किस्मत बदलेगी या लोन का लिया हुआ पैसा जमा करता रहेगा।