अगर आप शेयर मार्केट में अपनी सालों की जमा पूंजी लगा दें और शेयर मार्केट में गिरावट आ जाए तो आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। ऐसा ही कुछ बुधवार को शेयर मार्केट के निवेशकों के साथ हुआ। जहां शेयर मार्केट में आई बड़ी गिरावट के चलते इन्वेस्टर्स के 13 लाख करोड़ रुपये डूब गए, तो वहीं गिरावट के बीच बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर ताश के पत्तों की तरह ढह गए, वहीं भारतीय अरबपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भी तगड़ा झटका लगा है।

शेयर बाजार निवेशकों के करीब 13 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

अगर बात करें भारतीय शेयर बाजार की तो बुधवार का दिन शेयर बाजार के लिए सबसे बुरा साबित हुआ। कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1046 अंक तक फिसला, तो वहीं निफ्टी ने 388 अंक तक टूट गया। हालांकि स्टॉक मार्केट में कारोबार के आखिरी मिनटों में बाजार में मामूली रिकवरी जरूर की, लेकिन इसके बावजूद सेंसेक्स 906.07 अंक या 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 72,761.89 के स्तर पर क्लोज हुआ। जबकि निफ्टी 338 अंक या 1.51 फीसदी फिसलकर 21,997.70 के लेवल पर बंद हुआ। इस गिरावट के बीच शेयर बाजार निवेशकों के करीब 13 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए।

गौतम अडानी की नेटवर्थ करीब 66,000 करोड़ रुपये से ज्यादा घटी
वहीं मार्केट में आए इस भूचाल ने छोटी-बड़ी सभी कंपनियों को काफी नुकसान पहुंचाया। जिनमें ऑटोमोबाइल सेक्टर से लेकर बैंकिंग सेक्टर तक के दिग्गज नाम शामिल हैं। दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में शामिल भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी और मुकेश अंबानी को बड़ा घाटा झेलना पड़ा है। गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 90,000 करोड़ रुपये घट गया। गौतम अडानी की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर तो 13 फीसदी तक टूट गया। इसके अलावा अन्य शेयरों में 5-8 फीसदी तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनियों के स्टॉक्स में आई गिरावट का सीधा असर गौतम अडानी की नेटवर्थ पर दिखा, जो फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, 8 अरब डॉलर यानी करीब 66,000 करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई।

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ कम होकर 112.5 अरब डॉलर रह गई
दूसरी तरफ अगर बात करें देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की तो फोर्ब्स के मुताबिक रिलायंस चेयरमैन को 3.5 अरब डॉलर या करीब 30,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। उनकी कंपनी का शेयर 2.63 फीसदी की गिरावट लेकर 2,873.20 रुपये पर बंद हुआ। इस बीच कंपनी की मार्केट वैल्यू कम होकर 19.39 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसके अलावा मुकेश अंबानी की नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर भी बुरी तरह टूटा। इसमें कारोबार के दौरान 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिलीबाजार बंद होने पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 9.24 फीसदी गिरकर 328.40 रुपये पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन भी कम होकर 2.08 लाख करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस के शेयर टूटने की वजह से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ कम होकर 112.5 अरब डॉलर रह गई। फोर्ब्स के मुताबिक, रिलायंस चेयरमैन इतनी संपत्ति के साथ दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में दसवें पायदान पर हैं।  

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version