इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत हासिल की। पहला टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने अगले चारों मैच जी-तोड़ मेहनत करके जीते और इसके साथ ही वो टेस्ट रैंकिंग और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी नंबर 1 पोजिशन पर पहुंच गई। वहीं टीम की जीत और देश की खुशी के साथ-साथ ये खुशी देने वाले खिलाड़ियों की निजी जिंदगी में भी मुश्किलें आईं, जिनका शायद अब तक किसी को पता भी नहीं चला। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर हुआ क्या था राजकोट टेस्ट के दौरान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अचानक टीम इंडिया का साथ छोड़कर चेन्नई चले गए थे। दरअसल अश्विन की मां की तबीयत खराब थी और इसके बाद उन्हें चार्टेड प्लेन से घर भेजा गया था। अश्विन ने अब बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि इस दौरान उनकी सबसे ज्यादा मदद रोहित शर्मा ने की।

यूट्यूब वीडियो में बताई दिल की बात
अश्विन ने यूट्यूब वीडियो में बताया कि वो राजकोट में थे और उन्होंने अपनी मां की तबीयत जानने के लिए डॉक्टर को वीडियो कॉल किया। वो अपनी मां को देखना चाहते थे, लेकिन डॉक्टर ने अश्विन को बताया कि उनकी मां अभी उस हालत में नहीं है कि उन्हें वीडियो कॉल में दिखाया जा सके। इसके बाद अश्विन रुआंसे हो गए, कुछ देर बाद अश्विन के कमरे में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ आए। अश्विन परेशान थे क्योंकि उन्हें राजकोट से बाहर जाने के लिए कोई फ्लाइट नहीं मिल रही थी और उन्हें तुरंत चेन्नई जाना था। इसके बाद रोहित शर्मा ने उनके लिए चार्टेड प्लेन का इंतजाम कराया और फिर दो लोगों को अश्विन के साथ रखा। रोहित ने जिस तरह से अश्विन का ख्याल रखा वो ये सब देखकर स्तब्ध थे।

“इस मतलबी दुनिया में एक इंसान ऐसा भी है जो औरों के बारे में सोचता है”
अपने मुश्किल समय में मदद करने वाले रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए आर अश्विन ने कहा “कि उन्होंने भारतीय कप्तान जैसा इंसान नहीं देखा। रोहित का दिल बहुत अच्छा है। एक खिलाड़ी जिसके पास पांच आईपीएल टाइटल हैं, ये इतना आसान काम नहीं है। उन्हें इससे भी ज्यादा मिलना चाहिए और भगवान उन्हें देगा। इस मतलबी दुनिया में एक इंसान ऐसा भी है जो औरों के बारे में सोचता है, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है।”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version